May 2, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 12 अगस्त 2021। आज पूर्व पालिकाध्यक्ष जीवराज नाई की तीसरी पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड रक्तदान हुआ है। युवाओं व महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान में हिस्सा लिया और पीबीएम की टीम ने 161 यूनिट रक्त संग्रहण किया है। पीबीएम अस्पताल की रक्त संग्रहण टीम ने यहां के युवाओं के उत्साह को देखकर भावविभोर होकर श्रीडूंगरगढ़ का आभार जताया। महिलाओं ने रक्तदान संबंधी भ्रांतियों को तोड़ा और बड़ी संख्या में रक्तदान किया। मूमल पैलेस में क्षेत्र के रक्तदाता युवाओं व युवतियों ने कतार में खड़े होकर रक्तदान करने के लिए अपनी बारी का इंतजार किया। बता देवें किसी के जीवन की रक्षा के इसी जज्बे के कारण पूरे जिले में श्रीडूंगरगढ़ की विशिष्ट पहचान रक्तदाता तहसील के रूप में स्थापित हो गई है।

यहां पूर्व विधायक किशनाराम नाई सहित भाजपा के रामेश्वरलाल पारीक व रामगोपाल सुथार सहित आरएलपी नेता विवेक माचरा, सैन समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश नाई, जनजागृति मंच अध्यक्ष तोलाराम मारू ने जीवराज नाई को श्रद्धाजंलि दी। क्षेत्र के सेरूणा सरपंच प्रतिनिधि भरत सिंह राठौड़, धनेरू सरपंच मोहन स्वामी, जोधासर सरंपच भंवरसिंह तंवर, पार्षद सोहनलाल ओझा, पार्षद रामसिंह जागीरदार, पार्षद भरत सुथार, पार्षद लोकेश सिद्ध, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल प्रजापत, पूर्व पार्षद गोपाल शास्त्री, पूर्व पार्षद अशोक सिंधी, पार्षद प्रतिनिधि संदीप मारू, पार्षद रजत आसोपा, आड़सर पूर्व सरपंच भरत नाई, व्यापार मंडल मंत्री श्यामसुदंर पारीक, समाजसेवी विजयसिंह पारख, एनवीपी अध्यक्ष श्रवणकुमार सिंधी, सत्यनारायण बाना, बंसीलाल तावणियां, महावीर माली, सत्यनारायण स्वामी, के.के.जांगीड़, हुलासमल मीणा, श्यामलाल पुरोहित सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहें और सभी ने पूर्व पालिकाध्यक्ष जीवराज नाई को श्रद्धाजंलि अर्पित की।

आगामी शिविर में करें रक्तदान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज रक्तदान करने से वंचित रहें युवाओं व महिलाओं को बता देवें कि श्रीडूंगरगढ़ में आगामी शिविर 15 अगस्त को आयोजित होगा। स्व. सत्यनारायण बासनीवाल की स्मृति में लक्ष्मीनारायण, अशोक कुमार, नंदलाल, गुलाबचंद, रमेशकुमार बासनीवाल के सहयोग से नागरिक विकास परिषद का रक्तदान शिविर बासनीवाल भवन सरदारशहर रोड पर आयोजित होगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूर्व विधायक किशनाराम नाई ने पीबीएम टीम का आभार जताया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर में रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर शिविर में भाग लिया और रक्तदान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवाओं व युवतियों ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया व रिकॉर्ड 161 यूनिट रक्त संग्रहण हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!