जिले से दुखद खबर, सोमगिरी महाराज का निधन

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मई 2021। जिले से कोरोना के बीच दुखद खबर आई है। सम्वत् सोमगिरी महाराज का निधन हो गया है। उन्होंने 79 की उम्र में ली आख़िरी साँस ली हालांकि कोरोना को मात दे चुके थे और
श्वसन रोग विभाग के आईसीयू में थे कई दिनो से भर्ती थे। डाक्टर गुंजन सोनी ने की निधन की पुष्टि की है। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ में बड़ी संख्या में सोमगिरि जी महाराज के अनुयायी है और इस खबर से श्रद्धालुओं में शोक की लहर छा गयी है।