12 घंटे में 8 लाख का मिला सहयोग, सेवा में शामिल नई एंबुलेंस, मिलेगी मरीजों को राहत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 सितंबर 2023। श्रीडूंगरगढ़ सेवा क्षेत्र में अग्रणी संस्था आपणो गांव सेवा समिति द्वारा आज सेवा अभियान में एक नई एंबुलेंस शामिल कर ली गई है। समिति के अध्यक्ष मनोज डागा ने समिति के पेज पर एक पोस्ट लगाकर धन सहयोग की अपील की और क्षेत्र के सेवाभावी नागरिकों ने दिल खोल कर सहयोग दिया। मात्र 12 घंटे में 8 लाख रूपए की राशि एकत्र हो गई। डागा ने अन्नंत चतुर्दर्शी के दिन बीकानेर जाकर एक नई एंबुलेंस खरीद की और इसे श्रीडूंगरगढ़ लाकर समिति के सुपुर्द कर दी। डागा ने बताया कि पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और पंजीकरण होते ही रेफरल रोगियों हेतु न्यूनतम लागत दर पर एंबुलेंस का संचालन किया जाएगा। विशेष रूप से श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर जाने वाले रोगियों के लिए ये एंबुलेंस रियायती दर उपलब्ध हो सकेगी। एंबुलेंस के श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर समिति के सभी सक्रिय सेवादार मौजूद रहे व खाखी धोरा हनुमान मंदिर में नए सेवा वाहन का पूजन करवाया गया। समिति प्रवक्ता मदन सोनी ने समिति के सभी भामाशाह सदस्यों का आभार जताया।