April 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 मार्च 2021। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के कितासर भाटियान गांव में आज एक ही चर्चा है कि गांव को छोरो सहीराम सेना में अफसर बणग्यो है। हमारे इलाके में पढ़ाई और कड़ी मेहनत से इस मुकाम पर पहुंचने का माहौल अन्य इलाकों की तुलना में बहुत कम है। आज गांव कितासर सहित आस पास के युवाओं में जोश है और वे सहीराम से प्ररेणा लेकर सेना में भर्ती की तैयारी करने को लेकर उत्साहित है। सेना में अस्सिटेंड कमाडेंट के पद पर सलेक्शन लेने वाले श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के ही नहीं भारत माँ के सपूत सहीराम पूनियां ने आज क्षेत्र में स्वर्णिम सफलता का परचम फहराया है। लगातार चार बार असफल होने के बाद इस पद पर सलेक्शन लेने वाले पूनियां ने तैयारी कर रहें युवाओं को हौसला देते हुए कहा कि असफलता से नहीं घबराऐं और लगातार तैयारी में जुटें रहें। उन्होंने कहा कि एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी। ग्रामीणों ने उत्साह के साथ सूचना श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को दी व टाइम्स के आग्रह पर पूनियां टाइम्स के कार्यालय आए व पाठकों और क्षेत्र के युवाओं के लिए टाइम्स से बातचीत की।

कौन है सहीराम पूनियां.?
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सहीराम पुत्र ऊमाराम पूनियां साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले युवा जो गांव की राजनीति में रूचि रखने के साथ बॉर्डर पर राइफल भी थाम कर देश सेवा कर रहें है। समय मिलने पर अपने खेत का कामकाज भी कर लेते है ऐसे सहीराम ने 20 वर्ष की आयु में 17 जुन 2005 को आसाम राईफल में राईफल मैन की सर्विस जॉइन की। चार बहनें व पढ़ने वाले दो छोटे भाई के साथ परिवार में माता पिता, पत्नी व एक बेटा व एक बेटी है। अपनी सर्विस के साथ पारिवारिक जिम्मेदारियों को उठाते हुए पूनियां ने अस्सिटेंड कमांडेट की लगातार तैयारी की। चार बार असफल भी हुए और निराश भी हुए। परन्तु एक फौजी की तरह हिम्मत नहीं हारी और पुनः जीजान झोंक कर तैयारी की। इस बार सफलता उनका इंतजार कर रही थी और 2 मार्च को आए परिणाम में वे अस्सिटेंड कमांडेट की परीक्षा में अंतिम रूप से चयनित हो गए है। अब वे 13 मार्च को ट्रेनिंग पर जाएंगे और एक साल बाद सेना में कैप्टन की रैंक व पुलिस में डीवाईएसपी रैंक के बराबर अधिकारी बन जाएंगे। सहीराम ने बी.ए. के बाद सर्विस जॉइन की और नोकरी के साथ ही एम.ए., बी.एड. किया। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सेना के साथ नार्थ अमेरिका के हैती प्रांत में भी एक वर्ष तक कार्य किया। आज वे अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरूजनों तथा अपने गांव के साथियों को देते है। नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर जरूर देखें सहीराम पूनियां का युवाओं के नाम संदेश।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!