April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जनवरी 2020। आज कस्बे के घुमचक्कर पर शाम साढ़े सात बजे बिग्गा गांव से कुछ यात्री दिल्ली जाने के लिए बस का इंतजार करते ही रह गए। गांव के ही गौरीशंकर तावनियाँ ने बताया कि दो दिन से ये यात्री बस के इंतजार में परेशान हो रहे है। शनिवार को ये यात्री गांव बिग्गा में बस का इंतजार कर रहे थे और आज ये श्रीडूंगरगढ़ बस स्टेशन पर खड़े है। बीकानेर से सांय साढ़े छः बजे रवाना होकर वाया श्रीडूंगरगढ, रतनगढ, फतेहपुर, झुंझूनु होकर दिल्ली जाने वाली एकमात्र रोडवेज बस को बिना किसी पूर्व सूचना के रोडवेज ने बंद कर दी है। यात्री हाड़ कंपाने वाली सर्दी मे बस का इंतजार करते रह गये। इस रूट पर लगातार आने जाने वाले यात्री राजलदेसर निवासी राम नरेश ने रोडवेज के इस फैसले पर रोष प्रकट किया है। बिग्गा, कितासर, रतनगढ के यात्रियो ने भी बस के नहीं आने पर नाराजगी जताई। रोडवेज के अधिकारियों ने बिना किसी पूर्व सूचना के बस को बंद कर दिया। यात्रियों को मजबुरन निजी बसों का सफर करना पड़ रहा है। यात्रियो ने कहा कि रोडवेज प्रशासन हर साल इस बस को मलमास के महिने मे यात्री भार का हवाला देकर बंद कर देती है। इससे निजी बस संचालकों के चांदी हो जाती है। वीर बिग्गाजी विकास युवा मंडल सतलेरा सहित इस रूट पर स्थित गांवो के यात्रियों ने रोडवेज प्रबंधक से रोडवेज बस का पुनः संचालन करने की मांग की है।

ये कहा जिम्मेदारों ने

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रोडवेज के मुख्य प्रबंधक बीकानेर इंद्रा गोदारा ने कहा कि मलमास व ठंड के कारण रोडवेज को पूरा यात्री भार नहीं मिल रहा जिससे काफी नुकसान में चल रही इस बस को अनिश्चितकालीन बंद किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!