श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 अक्टूबर 2020। गांव जैसलसर में आज बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्र हुई और तीन महीने से बंद पड़े ट्यूबवैल को शीघ्र शुरू करवाने के लिए अपनी आवाज बुलंद की। पानी के लिए परेशान महिलाओं ने जलदाय विभाग को खरी खोटी सुनाई व स्थानीय नेताओं को फोन किए। युवा नेता डॉ. विवेक माचरा मौके पर पहुंचे और माचरा ने जलदाय विभाग की लापरवाही को असहनीय बताया। माचरा ने विभाग के एक्सईएन विजय वर्मा से फोन पर बात की। विभाग के जेईएन शांतनु सिंह मौके पर पहुंचे और भारी आक्रोश को देखते हुए आगामी दो दिनों में डीटीएच मशीन के माध्यम से अभयसिंह पुरा मार्ग के दोनों ट्यूबवेल चालू कराने की बात पर सहमति जताई। डॉ विवेक माचरा ने विभाग को चेताया कि ग्रामीण अंचल में जल संकट को सहन नहीं किया जाएगा।