July 15, 2025
WhatsApp Image 2023-12-17 at 17.44.47

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 17 दिसम्बर 2023। स्थानीय पेंशनर्स दिवस पर तहसील के पेंशनभोगी कार्मिकों ने वार्षिक समारोह आज सरदारशहर रोड पर स्थित संस्थान के भवन में मनाया। इस दौरान वरिष्ठ सामाजिक व इतिहास वेता श्याम महर्षि ने कहा कि सेवानिवृति उपरांत व्यक्ति को समाज, परिवार व खुद के साथ सामंजस्य स्थापित कर जीवन को खुशनुमा बनाकर आगे बढ़ना चाहिए। उपकोष अधिकारी संदीप पांडिया ने पेंशनरो की किसी भी समस्या के त्वरित निष्पादन हेतु कार्यालय स्तर पर सक्रियता हेतु आश्वस्त किया। पूर्व उपकोषाधिकारी बजरंगलाल सेवग ने पेंशनभोगी साथियों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में अपने किसी भी सहयोग हेतु हर समय तैयार रहने की बात कहीं। संस्था मंत्री सत्यनारायण योगी ने संस्थान की प्रगति रिपोर्ट व पेशनरों को संगठन में अपनी सक्रिय भूमिका हेतु निवेदन किया। जिला पदाधिकारी कालूराम भाटी जिला मंत्री व महेश आचार्य ने जिला स्तर पर आवश्यक सहयोग का भरोसा देते हुए कहा कि हम सब संगठन की सेवा के लिए तैयार है। संस्थान अध्यक्ष करणीसिंह बाना ने सहयोग की अपेक्षा के साथ सभी का आभार व्यक्त किया। वरिष्ठ पेंशनभोगी सामाजिक व पर्यावरण प्रेमी ताराचंद इंदोरिया ने सभी साथियों को जीवन को सेवा कार्य में संयोजित करने का आह्वान किया। साहित्यकार व कार्यक्रम संयोजक सत्यदीप ने कहा कि समय व मन दोनों को साधकर ही किसी संगठन को जीवंत रखा जा सकता है। हम सब एक ईकाई के रूप में संगठन भाव से सफलता का वरण कर सकते हैं। इस अवसर पर पिचहत्तर वर्ष पूर्ण कर चुकें सीताराम पारीक, प्रेम प्रकाश पांडे, सोहनलाल कुदाल, सत्यनारायण मोदी, मंगतूराम गुजर, सुमेरमल बोहरा, बनवारीलाल शर्मा, रामचंद्र चौधरी, फुसनाथ सिद्ध, बहादुर सिंह शेखावत, थानमल भाटी का शाल,श्रीफल व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया।