श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 दिसंबर 2023। गांव बिग्गा में विश्व स्तरीय गौ चिकित्सालय के पीड़ित गौवंश के ईलाज व चिकित्सा में सहयोग के लिए गांव बिग्गा में संगीतमय भागवत कथा एवं नानी बाई का मायरा का धार्मिक आयोजन कल से प्रारंभ होगा। पंचायत भवन के पास ठाकुरजी मंदिर के सामने दिनांक 18 दिसंबर 2023 सोमवार को कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होने वाली कथा 24 दिसंबर 2023 तक आयोजित होगी। कथा का वाचन 12 वर्षीय बाल व्यास पंडित अक्षय अनन्त गौड़ करेंगे। पांडाल में प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक कथा और रात 8 बजे से 10 बजे तक नानी बाई का मायरा आयोजित होगा। कथा के दौरान आकर्षक झांकिया भी सजाई जाएगी। 25 दिसम्बर 2023 को सुबह 9:15 बजे पूर्णाहुति हवन पूजन होगा। आयोजक मंडल द्वारा आयोजन की तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया गया है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा में भाग लेंगे।