श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 दिसम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव लिखमीसर उतरादा, लिखमीसर दिखणादार व राजेडू को मिला कर बनाए हुए पंचायत समिति के वार्ड नम्बर चार में भाजपा से मंजूदेवी, कांग्रेस से चंपादेवी, माकपा से शांतिदेवी मैदान में थी। इस वार्ड में कुल 10 बूथ थे, जिन पर 4426 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इनमें से
भाजपा को-841
कांग्रेस को- 1737
माकपा को- 1419
वोट मिलें है एवं कांग्रेस के प्रत्याशी चंपादेवी 318 वोटों से विजयी बने है।