श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के वार्ड 21 का परिणाम जारी, जाने विस्तार से।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 दिसम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सबसे बडे गांव समदंसर, लखासर, गजपुरा, बेनिसर, भोजास को शामिल कर बनाए हुए पंचायत समिति के वार्ड नम्बर 21 में भाजपा से हरिराम, कांग्रेस से नत्थूराम, माकपा से ओमप्रकाश मैदान में थे। इस वार्ड में कुल 11 बूथ थे, जिन पर 4463 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इनमें से सीपीएम प्रत्याशी ओमप्रकाश 84 वोटों से विजयी बने है। यहां पर

भाजपा को- 1411

कांग्रेस को- 1500

माकपा को- 1584 वोट मिले है।