श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 दिसम्बर 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सबसे बडे गांव बींझासर, ल्होडेंरा, राजपूरा व पूनरासर को शामिल कर बनाए हुए पंचायत समिति के वार्ड नम्बर 20 में भाजपा से मनोज नाथ, कांग्रेस से ओमीदेवी, माकपा से मघीदेवी और आरएलपी मुनीराम मैदान में थे। इस वार्ड में कुल 11 बूथ थे, जिन पर 5095 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इनमें से कांग्रेस प्रत्याशी ओमीदेवी 303 वोटो से विजयी बनी है।