श्रीडूंगरगढ़ की 40 छात्राओं का परिणाम रोका, अभिभावक परेशान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जुलाई 2020। दसवीं कक्षा के परिणाम जारी होने के साथ ही जहां हर और विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन की खुशियां मनाई जा रही है वहीं श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के 40 बालिका विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम रोके जाने के बाद अभिभावक परेशान हो रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यिमक विद्यालय में 40 बालिकाओं के दसवीं में अतिरिक्त शिक्षण प्राप्त करने के लिए हैल्थ एवं ब्यूटी दो विषयों में प्रवेश लिया हुआ था। इन अतिरिक्त विषयों के नम्बर तो बोर्ड अंकतालिका में नहीं जुडते लेकिन इनमें पास होना आवश्यक होता है। ऐसे में इन दोनो विषयों में नवीं एवं दसवीं के दौरान सहशैक्षणिक योग्यताएं बढ़ाने एवं व्यवसायिक शिक्षण से जुड़ने वाली छात्राएं अब निराश है। प्राचार्या पदमा कौशिक ने बताया कि इन विद्यार्थियों का परिणाम बोर्ड स्तर पर ही रोका गया है एवं विद्यालय से अतिरिक्त शिक्षा विषयों के नम्बर एवं जानकारी भेज दी गई थी। विदित रहे कि 12वीं कला वर्ग के परिणाम के समय भी इसी विद्यालय में पढ़ने वाले 15 बालिकाओं को परिणाम भी रोका गया था। इन 15 बालिकाओं ने भी अतिरिक्त विषय ले रखे थे। परिणाम रोके जाने के बाद अभिभावक परेशान एवं बच्चे मायूस हुए वहीं इस संबध में शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि बच्चों व अभिभावकों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। बोर्ड द्वारा कहीं ना कहीं रही तकनीकी खामी को शीघ्र ही दुरस्त कर परिणाम जारी कर दिया जाएगा।