श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 जुलाई 2020। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए 28 जुलाई का मंगलवार अमंगलकारी साबित हुआ है। मंगलवार दिन में आई कोरोना रिपोर्ट में जहां क्षेत्र के छह नागरिक कोरोना संक्रमित मिले थे वहीं शाम को आई एक और रिपोर्ट में श्रीडूंगरगढ़ का एक और नागरिक संक्रमित सामने आया है। ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डा श्रीमोहन जोशी ने बताया कि मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में गांव इंदपालसर सांखलान के वार्ड नम्बर 8 निवासी 22 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। विदित रहे कि मंगलवार के दिन में आए संक्रमित सभी नए क्षेत्रों है एवं क्षेत्र के चार नए गांवों में कोरोना पहुंच गया है। अब गांव इंदपालसर सांखलान, गुंसाईसर बड़ा, धीरदेसर पुरोहितान, सातलेरां में एवं कस्बे के वार्ड 22 में नए कर्फ्यु क्षेत्रों की घोषणा की जाएगी।