ट्रोमा सेंटर निर्माण शुरू करवाने का संकल्प, धरने पर बैठे समिति सदस्य।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 अक्टूबर 2024। ट्रोमा सेंटर का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करवाने का संकल्प लेते हुए ट्रोमा निर्माण संघर्ष समिति के सदस्य मंगलवार को उपखंड कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गए है। प्रशासन व राजनीतिक शिथिलता के कारण ट्रोमा बनने में हो रही देरी का आरोप लगाते हुए नाराज लोग एकस्वर में काम शुरू करवाने की मांग कर रहें है। ट्रोमा के लिए गांधी पार्क में आयोजित बैठक के बाद गठित संघर्ष समिति के बैनर तले सक्रिय सदस्यों ने संघर्ष प्रारंभ कर दिया है। हरिप्रसाद सिखवाल ने बताया कि पहले दिन धरने पर 51 लोगों की संख्या रही और सभी ने ट्रोमा निर्माण के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की।