श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 9 सितम्बर। वर्ष 2002 में जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद होने वाले कैप्टन चंद्र चौधरी की 18वीं पुण्यतिथि पर आज समस्त क्षेत्रवासियों में गर्व का संचार हो रहा है। शहीद के पैतृक गांव बिग्गाबास रामसरा में बने उनके स्मारक पर क्षेत्रीय विधायक गिरधारी लाल महिया द्वारा पुष्पांजलि देने के साथ शहीद को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम शुरू हो गया है। कार्यक्रम में उपस्थित हुए क्षेत्र के प्रबुद्धजनों, ग्रामीणों ओर युवाओं ने शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी अमर रहे के नारे लगाए। यहां पर शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में भी रक्त संग्रहण के लिए बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल की टीम पहुंच चुकी है। यहां युवाओं में शहीद के सम्मान में रक्तदान करने के लिए जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसके अलावा भी शहीद सम्मान समिति के आह्वान पर क्षेत्र के हर घर में शहीदों को नमन किया जा रहा है। समिति द्वारा गत वर्ष वितरण किए गए शहीदों के चित्रों पर विभिन्न कार्यालयों में भी शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी को नमन किया जा रहा है।
Leave a Reply