पंचायती राज संस्थाओं व नगर निकायों के सभी जन प्रतिनिधियों के भत्ते व मानदेय बढ़े।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 फरवरी 2023। बड़ी खबर राजधानी जयपुर से सरकारी गलियारों से आई है। गहलोत सरकार ने वार्ड पंच से लेकर सभी जनप्रतिनिधियों के भत्ते व मानदेय में बढ़ोतरी की है। चुनाव से पहले गहलोत सरकार कोई कसर नहीं रखना चाहती और बजट में पंचायतीराज संस्थानों एवं नगरीय निकायों के जन प्रतिनिधियों के भत्ते एवं मानदेय में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है। बढ़ा मानदेय एवं भत्ते नए वित्त वर्ष से दिया जाना प्रस्तावित है। इसमें सरपंच को 720 रुपए प्रति महीने का फायदा होगा। वहीं, जिला प्रमुख को 1800 रुपए एवं पंचायत समिति प्रधान को 1260 रुपए ज्यादा मिला करेंगे। जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य और वार्ड पंच को प्रति बैठक भत्ता देय है। सरकार की घोषणा से पंच को अब 36 रुपए, पंचायत समिति सदस्य को 63 रुपए और जिला परिषद सदस्य को 90 रुपए ज्यादा मिला करेंगे। उधर, शहरी निकायों में भी मेयर, नगर परिषद चेयरमैन एवं नगरपालिका अध्यक्ष सहित पार्षदों को इससे बड़ा फायदा होगा। सरकार के इस आदेश से करीब डेढ़ लाख जनप्रतिनिधियों को सीधा फायदा मिलेगा।
*जन प्रतिनिधि वर्तमान मानेदय बढ़ोतरी-
प्रमुख 12000 रु. 1800 रु.
प्रधान 8400 रु. 1260 रु.
सरपंच 4800 रु. 720 रु.

*शहरी सरकार : बढ़ोत्तरी का बड़ा फायदा-
निगम मेयर 24000 रु. 3600 रु.
परिषद अध्यक्ष 14400 रु. 2160 रु.
पालिका चेयरमैन 9000 रु. 1350 रु.
*सदस्यों को प्रति बैठक भत्ता
जनप्रतिनिध वर्तमान भत्ता बढोतरी- वार्ड पंच 240 रु. 36 रु., पंचायत समिति सदस्य 420 रु. 63 रु., जिला परिषद सदस्य 600 रु. 90 रु.
*पार्षदों को प्रस्तावित भत्ते, बढ़ोतरी के साथ- जन प्रतिनिधि टेलीफोन स्टेशनरी वाहन पारिश्रमिक (प्रति बैठक)
निगम पार्षद 2070 रु. 1035 रु. 2070 रु. 828 रु.
परिषद पार्षद 1380 रु. 828 रु. 1380 रु. 690 रु.
पालिका पार्षद 828 रु. 690 रु. 1035 रु. 552 रु.कर दिए गए है।