October 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 नवंबर 2023। बीत रहे 2023 के इस साल में उपजिला अस्पताल से क्षेत्रवासियों के लिए उम्मीद भरी बड़ी खबरें आ रही है। चिकित्सा क्षेत्र में अस्पताल में सराहनीय प्रगति हो रही है। यहां घुटना प्रत्यारोपण के बाद सोमवार को कुल्हा प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन किया गया है। अस्पताल प्रभारी डॉ. एस.के. बिहाणी ने बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जगदीश गोदारा की अगुवाई ने मेडिकल टीम ने करीब डेढ़ घण्टे में कुल्हा प्रत्यारोपण का ऑपरेशन सफल ढंग से कर उपजिला अस्पताल में हड्डी रोगों के पूर्ण इलाज का मार्ग प्रशस्त किया है। अस्पताल प्रशासन सहित जिले प्रशासन के चिकित्सा अधिकारियों ने टीम को बधाई दी। डॉक्टर जगदीश गोदारा ने टाइम्स को बताया सरल भाषा में कहें तो श्रीडूंगरगढ़ के प्रताप बस्ती निवासी 45 वर्षीय गणेश पुत्र रेवंतराम प्रजापत के कूल्हे का कप बिल्कुल घिस गया था जिसके कारण मरीज का चलना, फिरना, उठना, बैठना बिल्कुल बंद हो गया था। उसका बायां पैर छोटा हो गया जिससे चलने में भी दर्द अधिक था। ऑर्थराइटिस के कारण ऐसा हो जाता है। सोमवार को टीम के साथ कूल्हे का कप व बॉल बदल दी गई है जिससे मरीज को शीघ्र लाभ होगा। ऑपरेशन करने में डॉ क़ादिर अनवर टाक, क्रिटिकल केयर फिजिशियन डॉ सुनील सहारण व नर्सिंग ऑफिसर रमाकांत शर्मा, हनुमान कूकना, राजू गोदारा तथा ओटी सहायक सीताराम साथ व सहयोग रहा। मरीज गणेश अब कुछ ही दिनों में चलने और बैठने लगेगा। गणेश के पुत्र किशन प्रजापत ने टाइम्स बताया की उसके पिता लंबे समय से पैर छोटा पड़ने से दर्द व लचक से परेशान थे। कई जगह दिखाने के बाद डॉक्टर गोदारा को दिखाया तो उन्होंने कूल्हा प्रत्यारोपण की सलाह दी। यहीं ऑपरेशन संभव हो गया जिससे परिवार आर्थिक परेशानी के साथ जयपुर या बीकानेर आने जाने की असुविधा से भी बच गया। पूरे परिवार ने मेडिकल टीम का आभार जताया। टीम ने बताया कि अब जैसे ये आर्टिफिशियल अंग सेट हो जाएंगे रिजल्ट सामने होगा तथा गणेश आराम से आगे का जीवन व्यतीत कर सकेगा। अस्पताल में इस सफल ऑपरेशन के बाद क्षेत्र वासियों को सरकारी अस्पताल में रियायती दरों में श्रेष्ठ इलाज मिलने की उम्मीदें भी बन गयी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मेडिकल टीम ने सफलता पूर्वक राजकीय अस्पताल में किया कूल्हा प्रत्यारोपण का ऑपरेशन। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!