September 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 नवम्बर 2023। विधानसभा चुनाव में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में आज मंगलवार का दिन खासा बड़ा है। यहां भाजपा एवं माकपा द्वारा जहां आज अपने अपने रोड़ शो किए जाएगें वहीं मंगलाराम गोदारा द्वारा 7 गांवों में जनसम्पर्क सभाएं आयोजित की जाएगी। निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति शर्मा द्वारा शाम को तीन शहरी सभाओं में वोट मांगें जाएगें। चुनाव अपने अंतिम दौर में पहुंच रहा है एवं प्रत्याशियों द्वारा प्रचार में पूरी ताकत झोंकी जा रही है। पढ़ें आज की सामूहिक प्रचार सभाओं की खबर एवं देखें तैयारियों के फोटो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घूमचक्कर चौराहे पर भगवा एवं लाल झंडियों से सजावट, सौहार्दपूर्ण राजनीति की मिसाल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घूमचक्कर चौराहे पर भगवा एवं लाल झंडियों से सजावट, सौहार्दपूर्ण राजनीति की मिसाल।

भाजपा का रोड़ शो, रथ पर सवार होगें चार नेता, 1 बजे शुरू हो जाएगी सभा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 नवम्बर 2023। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में पार्टी का रोड़ शो मंगलवार को दोपहर 2 बजे बाद निकाला जाएगा। यहां ताल मैदान में हैलीपैड़ बनाया गया है एवं हाईस्कूल के सामने दोपहर 1 बजे से विजय संकल्प सभा शुरू होगी। इस विजय संकल्प सभा को स्थानीय नेताओं द्वारा संबोधित किया जाएगा। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष के पहुंचने के बाद रथ से ही उनका संबोधन भी होगा। रोड शो के दौरान रथ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पार्टी प्रत्याशी ताराचदं सारस्वत, केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एवं जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी भी सवार रहेगें। सभा एवं रोड़-शो के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है एवं रास्तों को, घूमचक्कर को भगवा झंडियों से, पार्टी के झंडों, बैनरों से सजाया गया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा के रोड़ शो के लिए पूरे रास्ते में की गई है भगवा रंग की सजावट।

गोदारा का सात गांवों में जनसम्पर्क कार्यक्रम, जानें कहां, कितने बजे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 नवम्बर 2023। कांग्रेस प्रत्याशी मंगलाराम गोदारा मंगलवार को अपने बचे हुए सात गांवों में जनसम्पर्क कार्यक्रम करेगें। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गोदारा की जनसम्पर्क सभा सुबह 9.30 बजे गांव हेमासर में, 10.30 बजे गोपालसर में, 11.30 बजे दुलचासर में, 1 बजे लिखमीसर दिखणादा में, 2 बजे पुंदलसर में, 3 बजे सातलेरां में एवं 3.30 बजे गांव बिग्गा में होगी। सभी जगहों पर कांग्रेस के सभी नेता एवं प्रचार काफिला साथ रहेगा एवं ग्रामीणों द्वारा भी भव्य स्वागत अभिनंदन किया जाएगा।

प्रीति शर्मा का दिन में व्यक्तिगत जनसम्पर्क एवं शाम को होगी शहरी जन सभाएं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 नवम्बर 2023। पूर्व विधायक किशनाराम नाई एवं समाजसेवी जुगलकिशोर तावणियां सर्मथित निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति शर्मा का प्रचार दल मंगलवार को व्यक्तिगत जनसम्पर्क पर रहेगा। कार्यकर्ताओं की टोलियां 75 से अधिक गांवों में एवं शहर के विभिन्न वार्डों में व्यक्तिगत डोर टू डोर जनसम्पर्क करेगीं। शाम को शर्मा की जन आर्शीवाद सभा कस्बे के बिग्गाबास में काली माता मंदिर के पास, बिग्गाबास में ही किशोर नाई के घर के पास एवं आडसर बास में ओसवाल पंचायत भवन(गोला भवन) में आयोजित की जाएगी।

माकपा की सभा दशहरा मैदान में, 2 बजे शुरू होगा रोड़ शो।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 नवम्बर 2023। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा अपने पुरे चुनाव के प्रचार का सबसे बड़ा कार्यक्रम मंगलवार को किया जा रहा है। यहां पार्टी द्वारा दशहरा मैदान में सभा एवं सभा बाद महारैली रोड़-शो के रूप में निकाली जाएगी। गांवों से कार्यकर्ताओं की पहुंच 11 बजे से शुरू हो जाएगी व अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कामरेड़ अशोक धवले, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा व महिला भीम अवार्डी कामरेड़ जगमती सांगवान सहित कई मार्क्सवादी नेताओं, किसान नेताओं का संबोधन रहेगा। यहां कार्यकर्ताओं को पार्टी प्रत्याशी गिरधारीलाल महिया के संबोधन के बाद करीब 2 बजे रोड़ शो शुरू होगा। सभा एवं रोड़ शो में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं भी मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दशहरा मैदान में अल सुबह से शुरू है तैयारियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रोड शो को देखते हुए रास्तों पर करवाई जा रही है सफाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!