श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 अगस्त 2020। कस्बे के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल में करीब एक साल से स्त्री रोग विशेषज्ञ नहीं होने से उपखंड की जनता परेशान ही नहीं क्षेत्र की आधी आबादी के रूप में महिलाऐं इससे त्रस्त थी। अब उपखंड के लिए राहत की खबर यह है नवनियुक्त डॉ. शंकरलाल शर्मा की सेवाएं महिलाओं को मिल सकेगी। लंबे इंतजार के बाद यहां नियुक्त हुए शर्मा का स्थानीय नागरिकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने फूल मालाऐं पहना भावभरा अभिनंदन किया। इस दौरान चिकित्सालय प्रभारी डॉ एस.के.बिहानी, ब्लॉक सीएमएचओ का अतिरिक्त चार्ज संभालने वाले डॉ. संतोष आर्य, मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमलेश व डॉ. प्रियंका, श्रीडूंगरगढ़ विधायक कार्यालय प्रतिनिधि चुन्नीलाल टाडा, संदीप चौधरी, संतोष गोदारा धोलिया सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे। बता दें कि श्रीडूंगरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति करने को लेकर क्षेत्रवासी लंबे समय से मांग करते आ रहे थे। नागरिकों ने इस नियुक्ति के लिए प्रयासरत रहे श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया का आभार व्यक्त किया।