जाने ABVP में किसे मिले पद। अभाविप की कार्यकारिणी का गठन, अभ्यास वर्ग का आयोजन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 अगस्त 2020। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अभ्यास वर्ग आज नगर कार्यकारिणी का गठन कर युवाओं को संघठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। मंगलवार को आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया। जिला सहसंयोजक महेन्द्र राजपुत ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ग में मुख्य वक्ता के रूप में विभाग संगठन मंत्री उपमन्यु सिंह राणा एवं जिला संयोजक सुभाष विश्नोई द्वारा संगठन के सिद्धांतों और रीति नीति का प्रशिक्षण दिया और आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। इस मौके नगर कार्यसमिति का नवगठन करते हुए मनोज सिद्ध को अध्यक्ष, विजय शर्मा को नगरमंत्री, नवरत्नसिंह व सुमन सिद्ध तथा राघव लखोटिया को सहमंत्री, विजयसिंह भाटी को एसएफडी प्रमुख, रोहन शर्मा, कपिल मोट, राष्ट्रप्रताप को एसएफडी सहप्रमुख, यश प्रजापत को कार्यालय मंत्री, श्रीभगवान पारीक को सोशल मीडिया प्रमुख, मोनिका राजपुरोहित को छात्रा प्रमुख, नेहा सेवग, अन्नु राजपुरोहित, कुसुम, पुजा शर्मा को छात्रा सहप्रमुख, राजेश दातवानी को एसएफएस प्रमुख, विकास राजपुरोहित, अनिल सोनी को एसएफएस सहप्रमुख व वियजसिंह, शुभकरण को कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आदर्श विद्या मंदिर प्रांगण में परिषद का अभ्यास वर्ग आयोजित किया गया।