April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 जून 2023। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग फोटो युक्त मतदाता सूचियों का द्वितीय विशिष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चला रहा है। इस कार्यक्रम के तहत अब क्षेत्र के हर घर में बीएलओ पहुंचेगें एवं 1 अक्टूबर 2023 तक मतदान के पात्र सभी नागरिकों को सूची से जोड़ने का काम करेगें। इस संबध में सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ एवं सुपरवाइजर को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मुकेश चौधरी ने प्रशिक्षण दिया। चौधरी ने बताया कि सभी बीएलओ अपनी-अपनी भाग संख्या के क्षेत्र में हाउस टू हाउस सर्वे करेंगे। और जिसमें पंजीकृत एवं गैर पंजीकृत मतदाताओं के आंकड़े एकत्रित किए जाएंगे। प्रशिक्षण के दौरान सभी बीएलओ को प्रपत्र 2, 3 एवं 9 भरने हेतु विशेष प्रशिक्षण दिया गया तथा साथ ही बीएलओ रजिस्टर संधारित करने हेतु रजिस्टर भी प्रदान किए गए। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मुकेश चौधरी ने सभी बीएलओ को गहन सर्वे करते हुए कोई भी 17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग का व्यक्ति जिनकी आयु अक्टूबर 2023 में 18 वर्ष हो रही है ऐसा कोई भी मतदाता सूची में पंजीकरण से वंचित न रहना सुनिश्चत करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!