May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 अक्टूबर 2021। समर्थन मूल्यों पर मुंगफली, मूंग, उड़द, सोयाबीन की खरीद प्रारंभ हो रही है। आज से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो जाएंगे तथा मूंगफली की खरीद 18 नवंबर से व अन्य जिंसों की खरीद 1 नवम्बर से प्रारंभ हो जाएगी। इस बार किसान ई-मित्र केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन के साथ ही केंद्रों पर जाकर खरीद करवा सकेंगे। सहकारिता विभाग ने स्पष्ट किया है कि इस बार कृषि भूमि जिस तहसील में होगी, उसी तहसील में खुले खरीद केंद्र के लिए किसान को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उसके बाहर होने वाले रजिस्ट्रेशन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। मतलब इस बार किसान को अपनी उपज अपने क्षेत्र में ही बेचनी होगी। समर्थन मूल्य पर खरीद का जिम्मा राजफैड को दिया गया है। राजफैड ने इसके लिए तैयारियां प्रारंभ कर दी है।

रजिस्ट्रेशन में रखें इन बातों का ख्याल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। किसान को जन आधार कार्ड नम्बर, खसरा गिरदावरी की प्रति एवं बैंक पासबुक की प्रति पंजीयन फार्म के साथ अपलोड करनी होगी। जिस किसान द्वारा बिना गिरदावरी के अपना पंजीयन कराया जाएगा, उसका पंजीयन समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए मान्य नहीं होगा। एक जन आधार कार्ड में अंकित नाम से एक ही पंजीयन करना होगा। इसके साथ ही जन आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर भी पंजीकृत करना होगा। इसके साथ ही जन आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर पंजीकृत हो, इसकी भी सुनिश्चितता जरूरी है। उसी मोबाइल पर तुलाई की दिनांक आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!