May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 अक्टूबर 2021। IBPS ने प्रोबशनरी ऑफिसर के लिए 4135 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है तथा आवेदन प्रक्रिया आज से प्रारंभ हो जाएगी। आवेदन 10 नवम्बर तक किया जा सकेगा तथा प्री-एग्जाम 11 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। मेन एग्जाम 22 जनवरी को होगा तथा पीओ एग्जाम क्रेक करने वालों का फाइनल सलेक्शन इंटरव्यू के बाद होगा। पदों का प्रोविजनली अलॉटमेंट अप्रैल में होगा। किसी भी विषय से ग्रेजुएट इसके लिए आवेदन कर सकता है व अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है।
भर्ती में शामिल 11 बैंक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। इस बार पीओ भर्ती में 11 बैंक हिस्सा ले रहे है। बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, इंडिया ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल है।
ऐसे होगी परीक्षा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। परीक्षा सीबीटी मोड पर होगी जिसमें एक घण्टे में 100 सवाल पूछे जाएंगे। गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा। इंग्लिश लैग्वेंज के 30 सवाल, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के और रीजनिंग के 35-35 सवाल पूछे जाएंगे।
सरकारी नौकरी के लिए तैयारी में जुटें क्षेत्र के युवाओं के लिए श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स सभी जरूरी समाचारों का प्रकाशन समय समय पर करता है। आप रोजगार व शिक्षा से जुड़ें सभी समाचारों के लिए टाइम्स के साथ जुड़े व अपने अन्य साथियों को जोड़ कर उन्हें जरूरी खबरों से अपडेट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!