May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 अक्टूबर 2021। आज ये खबर केवल समाज के बदलते स्वरूप और समाज शास्त्रियों की बढ़ती चिंता को दर्शाने के लिए दी जा रही है। आज नशे ने देश के नामी घरानों को ही नहीं हमारे आस पास के घरों में भी लोगों को बुरी तरह से अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पुरूष ही नहीं महिलाऐं भी नशे के जाल में फंस गई है और उनके स्वभाव में भी अप्रत्याशित परिवर्तन आ रहें है। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में 28 जून 2021 को एक परिवार में बहू बन कर आई एक युवती ने गुटका खाने को लेकर हुए झगड़े के कारण 9 अक्टूबर की सुबह 9.30 बजे नाराज होकर घर से निकल गई। घर वालों ने ढूंढने का प्रयास किया परन्तु जब नाकाम रहे तो वे थाने पहुंचे। युवती की सास का बी.पी. हाई हो गया व परिजन बुरी तरह घबरा गए। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि परिजन थाने पहुंचे व गुमशुदगी दर्ज करवाने से पहले ही युवती का पता चल गया और वे अपने घर लौट गए। शिवराण ने बताया कि इस नवविवाहित जोड़े के बीच कोई लड़ाई झगड़ा नहीं और दोनों हंसी खुशी साथ रह रहें थे। परन्तु पति को गुटका खाने की आदत का पता चला तो उसने मना किया और बात इतनी बढ़ गई। बता देवें एक रिपोर्ट के अनुसार तंबाकू सेवन करने वाली महिलाओं में गर्भपात की दर सामान्य से 15 फीसदी अधिक होती है। ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि तंबाकू सेवन से महिलाओं में फेफड़ों का कैंसर, दिल का दौरा, सांस की बीमारी, प्रजनन संबंधी विकार, निमोनिया, माहवारी से जुड़ी समस्याएं ज्यादा होती है। क्षेत्र के सभी नागरिकों से अपील है कि वे स्वयं नशे से मुक्त रहें व नशे के संपर्क में आए युवाओं से समझाईश करें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स क्षेत्र में अपने सामाजिक सरोकार की जिम्मेदारी भी निभा रहा है। आज ही अपने क्षेत्र के सभी समाचारों के लिए जुड़ें श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!