श्रीडूंगरगढ़ से दो खास खबरें पढें एकसाथ

शनिवार शाम को होगा पदसंचलन, स्वयंसेवकों में उत्साह।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ द्वारा शताब्दी वर्ष पर प्रति शाखा उत्सवों का आयोजन किया जा रहा है। मोमासर व आड़सर में विजयादशमी संचलन के बाद आज शाम कालूबास संयुक्त विद्यार्थी शाखा द्वारा पथसंचलन का आयोजन किया जाएगा। शाखा के कार्यवाह ने बताया कि संघ शताब्दी वर्ष में आज शाखा संचलन रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक आयोजित होगा। संचलन का प्रारंभ सालासर पैदल यात्री संघ की चौकी के पास स्थित शाखा स्थान से प्रारंभ होकर डूंगरमल नाई की चक्की, राजेंद्र चांडक के निवास के पश्चिम में पूनरासर बालाजी मंदिर से बोहरा गली से पूर्व की ओर नेहरू पार्क वाली गली से माहेश्वरी भवन, झंवर मंदिर से उत्तर की ओर ठाकुरजी मंदिर, वहां से पश्चिम की ओर ओमप्रकाश पांडिया की गली से हो कर नेहरू पार्क में संपन्न होगा। नगर में प्रथम बार शाखा अनुसार आयोजित संचलन की तैयारियों में सभी कार्यकर्ता उत्साह के साथ जुटे हुए हैं।

अनियंत्रित होकर पलटी कार, सवार सुरक्षित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हाइवे पर हनुमान धोरा के पास जयपुर की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार डिवाइडर की जाली तोड़ते हुए बीच में पहुंच गई। कार सवार सुरक्षित रहें व हाइवे पेट्रोलिंग दल के मन्नु काला सहित टीम ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी को डिवाइडर से हटाया। क्षतिग्रस्त कार डिवाइडर के बीच में आ जाने से के कारण आवागमन बाधित नहीं हुआ।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शनिवार सुबह अनियंत्रित होकर पलटी कार।