धन्नी को मिली स्कूटी, तीन ओर छात्राओं के नाम शामिल, मिली बधाईयां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजकीय महाविद्यालय, मोमासर की छात्रा धन्नी पुत्री लालचंद मेघवाल को बीकानेर में महारानी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में स्कूटी मिली है। काली बाई भील स्कूटी योजना में युवती को स्कूटी मिलने पर पूरा परिवार प्रसन्न हुआ। सरपंच सरिता संचेती, उपसरपंच जुगराज संचेती सहित व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज संचेती, श्रवण फुलभाटी, विद्याधर शर्मा, मुकेश नाई व बाबूलाल गर्ग ने युवती को बधाई दी है। पवन सैनी ने बताया कि इस योजना में गांव की कुल चार मेधावी युवतियों के नाम शामिल है। धन्नी को स्कूटी मिलने के बाद अभी पलक भाटी, माया शर्मा व तीजू मेघवाल को भी स्कूटी मिलेगी।
युवकों को सड़क पर मिला फोन ग्रामीण को लौटाया, जताया आभार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लिखमादेसर निवासी प्रभुनाथ का मोबाइल फोन घुमचक्कर में मालजी होटल के पास कहीं गिर गया। वे फोन खो जाने से परेशान थे परंतु उनकी निराशा शीघ्र ही आभार में बदल गई। फोन श्यामगिरी, गौरीशंकर स्वामी व आनंद जोशी को मिल गया। युवाओं ने ईमानदारी का परिचय देते हुए प्रभुनाथ से संपर्क किया। युवकों ने ग्रामीण को फोन लौटा दिया व प्रभुनाथ ने इनका आभार जताया।