श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जनवरी 2025। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंति पर देश भर में युवा दिवस मनाया जाएगा। वहीं युवा दिवस के उपलक्ष में महापुरूष समारोह समिति द्वारा क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय 6 प्रतिभाओं को युवा रत्न सम्मान दिए जाने की घोषणा की है। समिति अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने बताया कि क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में रॉल मॉडल बनी युवा प्रतिभाओं को प्रोत्सहित करने के लिए समिति द्वारा उन्हें सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार चयन कमेटी के सदस्य निर्मल कुमार पुगलिया ने बताया कि नवचयनित न्यायाधीश महिमा दुगड़, समाजसेवा के क्षेत्र में डॉ अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी के रोशन अली तेली, कला क्षेत्र में आर्टिस्ट सुमित श्याम सुखा, चिकित्सा क्षेत्र में स्वास्थ्य मार्गदर्शक पवन नाई, योग के क्षेत्र में जयकिशन दातवानी, खेल क्षेत्र में गोल्ड मेडलिस्ट आदित्य तावणियां श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय को दिए जाने का निर्णय लिया गया है। संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि 13 जनवरी को 11बजे रमन आईटीआई कॉलेज, श्रीडूंगरगढ़ में आयोजित होने इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी उमा मित्तल, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक सीएमएचओ डॉ राजीव सोनी शामिल होंगे। बैठक में संस्था सदस्य तुलसीराम चोरड़िया, सत्यदीप, विजय महर्षि, कुम्भाराम घिंटाला, ललित बाहेती, सुरेश भादानी, अशोक पारीक उपस्थित रहें।