May 7, 2024

संकल्प यात्रा 10 सितंबर को पहुंचेगी श्रीडूंगरगढ़, तैयारी बैठक में भाजपा नेताओं ने किया कार्यकर्ताओं से आह्वान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गोगामेड़ी से 5 सितबंर को रवाना हुई भाजपा की चौथी परिवर्तन संकल्प यात्रा बीकानेर शहर व श्रीडूंगरगढ़ में 10 सितम्बर को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगी। यात्रा को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया और ये यात्रा उत्तर पश्चिमी राजस्थान की 52 विधानसभाओं में पहुंच कर चुनावी शंखनाद करेगी। आज बीकानेर में भाजपा कार्यालय में स्वागत की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई वहीं बुधवार को ही श्रीडूंगरगढ़ में भी चारों मंडलो के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई। बैठक में पूर्व देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत व रामगोपाल सुथार ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को यात्रा रथ के स्वागत में पहुंचने का आह्वान किया। सारस्वत ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करने व सुथार ने कार्यकर्ताओं को प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में विधानसभा संयोजक लीलाधर बोथरा, किसनाराम गोदारा ऊपनी, विनोदगिरी गुंसाई कोडारम भादू टेऊ, मण्डल अध्यक्ष महेंद्रसिंह लखासर, महावीर प्रजापत, शिव जोशी आड़सर, गंगाधर शर्मा आडसर, सुरेश राजपुरोहित, सुभाष कमलिया मोमासर, पूर्व सरपंच जेठाराम भामूं, मोहननाथ सिद्ध बेनिसर, जगदीश पारीक पूनरासर, भागीरथ सिंह झंझेऊ, नारायण मोट, हेमनाथ सिद्ध, बिग्गा से ब्रजलाल तावनियां, लक्ष्मीनारायण सेवग, भरतमल ओझा, बाबूलाल तावनियां, रमेश मुंदड़ा, धनराज सोनी इंदपालसर, पवन स्वामी सूडसर, महेश राजोतिया, सुरेंद्र चुरा, लालसिंह, हजारीदास सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपाइयों ने परिवर्तन यात्रा के लिए स्वागत तैयारी बैठक की बैठक में भाग लिया।

महिलाएं निभा रही है दोहरी जिम्मेदारी-गोदारा, पार्लर में निखरेगा हुनर, महिलाओं को मिलेगा संबल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 सितंबर 2023। आज के आर्थिक युग में महिलाएं दोहरी भूमिका निभा रही है वे निपुणता के साथ पारिवारिक जिम्मेदारी उठाने के साथ परिवार को आर्थिक संबल भी दे रही है जो आज की बड़ी जरूरत है और इससे नारी को समाज में एक स्वीकार्यता भी मिल रही है। ये बात कही प्रधान सावित्री देवी गोदारा ने बुधवार को पार्लर प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन अवसर पर। समारोह में उपस्थित महिलाओं व युवतियों को उन्होंने मेहनत के साथ परिश्रम करने की प्रेरणा दी। इस दौरान महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र, बीकानेर की निदेशक रेशमा वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही और वर्मा ने बताया कि गत वर्षों से केंद्र द्वारा गांव गांव में महिलाओं के लिए विभिन्न प्रशिक्षण सेंटर चलाए जा रहें है। जिनमें सैंकड़ो युवतियों को सिलाई,कढ़ाई व ब्यूटी पार्लर संबंधी कार्यों में दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे ये महिलाए व युवतियां अपने घर में ही रोजगारोन्मुखी कार्य से जुड़ सकें। उद्घाटन समारोह में नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। समारोह में नंदिनी बिहाणी, मधु मेहता, प्रियंका, अलका सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रही। समारोह में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने पर भी लंबी चर्चा की गई व सभी प्रशिक्षार्थी महिलाओं को नि:शुल्क सेनेटरी पेड वितरित किए गए। प्रशिक्षण केंद्र श्रीडूंगरगढ़ की संचालिका ललिता प्रजापत ने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए कस्बे की 60 महिलाओं ने अपना पंजीकरण करवाया है। प्रजापत ने सभी अतिथियों का माला व शॉल ओढाकर स्वागत करते हुए आभार जताया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रधान सावित्री देवी गोदारा व नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने किया प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन, दी आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महिला नेताओं ने केंद्र की निदेशक रेशमा वर्मा के साथ किया प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!