May 7, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 सितंबर 2023। पूरा कस्बा पेयजल संबंधी समस्याओं से जूझ रहा है और नागरिकों में प्रशासन के खिलाफ खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। आज विधायक लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार वार्ड 2 के मनोनित पार्षद हनुमान मेघवाल द्वारा विधायक से वार्ड के ट्यूबवैल को सूचारू करवाने की मांग के बाद विधायक गिरधारीलाल महिया ने मामले में दखल देते हुए वार्ड 2 में नया पंप सेट व अन्य उपकरण लगवा कर उसे दुरस्त करवाया व अधिकारियों को पेयजल सप्लाई सुचारू करवाने की बात कही है। वहीं वार्ड के शिवभगवान मालपाणी व अशोक कुमार सोनी ने स्थाई समाधान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी देते हुए कोर्ट की शरण में जाने की बात कही है। मालपाणी ने बताया कि वार्ड 1,2 व 35 की गलीयो में पेयजल आपूर्ति नहीं दिए जाने पर फौजदारी मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा। विभाग से पानी के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। मोहल्लेवासियो ने रोष जताते हुए बताया कि विभाग द्वारा लगातार लापरवाही बरतने और बुरी तरह से परेशान हो जाने के बाद नागरिकों ने विभाग के खिलाफ कोर्ट में वाद भी दिया जिसकी सुनवाई में 27-7-23 कोर्ट ने 10 दिन में पानी देने के लिए अधिकारियों को पाबंद भी किया था। करीब एक सप्ताह पानी देकर पुन: घरों में पेयजलापूर्ति बंद कर दी गई। बुजुर्ग नागरिक मालपाणी ने बताया कि यह ट्यूबवैल बार बार खराब होता है और विधायक से लेकर विभाग तक परेशान वार्डवासी लगातार पेयजल आपूर्ति की मांग कर रहें है वहीं अब अगर पेयजल व्यवस्था दुरस्त नहीं हुई तो वार्डवासी आंदोलन की राह अपनाने पर मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!