April 25, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 दिसंबर 2022। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के खिलाड़ियों ने इस बार जिला स्तर व राज्य स्तरीय खेलों में परचम फहराया है और क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए नागरिक व अनेक संगठन दिल खोल कर खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उनका सम्मान कर रहें है।

राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में चमके भारती निकेतन के सितारे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 66वीं राज्य स्तरीय अंडर 14 वर्ष वर्ग में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन अलवर में हुआ जिसमें कस्बे के भारती निकेतन के विद्यार्थी सितारे बनकर चमक रहें है। संस्थान में 8वीं की छात्रा खुशबू चौधरी पुत्री रामकरण कड़वासरा ने 46 केजी भार वर्ग में कुश्ती में रजत पदक हासिल किया है। वहीं 9वीं कक्षा का छात्र हरीश नाथ पुत्र मांगीनाथ ने 48 केजी भार वर्ग में कांस्य पदक हासिल करके श्रीडूंगरगढ़ का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय खिलाड़ी गीता बबिता के भाई राजेश फोगाट व लक्ष्मणराम पहलवान ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। पीटीआई सिंकदर सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। संस्था संचालक ओमप्रकाश स्वामी ने दोनों खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए ओर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।

उदरासर में विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 66वीं जिला स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में आदर्श शिक्षण संस्थान उदरासर ने 8 पदक हासिल किए है। नोखा में आयोजित प्रतियोगिता में विद्यालय की एथलीट सुलोचना धतरवाल ने 2 गोल्ड मेडल, 1 सिल्वर पदक हासिल किया वहीं मोनिका गोदारा ने 1 गोल्ड, 1 सिल्वर, 1 ब्रोंज हासिल किया। दुर्गा गोदारा ने 1 सिल्वर व 1 ब्रोंज मेडल हासिल किए। स्कूल में बालिकाओं का सम्मान किया गया जिसमें धोलिया, लाधड़िया, उदरासर के ग्रामीणों ने छात्राओं को शुभकामनाएं दी।दुलदास स्वामी ने बताया कि सरपंच किशन गोदारा, संस्था के निदेशक धुड़ाराम गोदारा ने सभी छात्राओं को जीत की बधाई देते हुए आगे भी गांव का नाम रोशन करने की बात कही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उदरासर में खिलाड़ियों का स्वागत कर बढाया हौसला।

निजी स्कूली संगठन सेवा ने किया बालिकाओं का स्वागत।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। निजी स्कूली संगठन सेवा के सदस्यों ने राज्य स्तर पर विजेता बालिकाओं का मुंह मीठा करवाते हुए फूलमालाओं से सम्मान किया। बाडेला की खिलाड़ी अनीता ज्याणी, कमला सारण, जगदीश ज्याणी रविवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे तो संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गुसाईं की अगुवाई ने शिक्षकों ने स्वागत किया। गुसाईं ने कहा कि ये खिलाड़ी बाडेला में बालाजी शिक्षण संस्थान की छात्राएं है और निजी स्कूल की विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर सेवा संगठन को गर्व है और इसकी सराहना करता है। इस दौरान मनीष शर्मा, प्रमोद शर्मा, कांतिप्रकाश, विवेक उपाध्याय, रामसिंह भादू, मोहनलाल मील, ओमप्रकाश भाकर उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवा संगठन ने किया खिलाड़ियों का स्वागत।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!