October 12, 2024

भारती निकेतन के विद्यार्थियों ने निकाली जागरण रैली, लगाए स्वच्छता के नारे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हाथों में स्वच्छ भारत के नारे लिखी तख्तियां लेकर गूजंती आवाज में अपने शहर को साफ रखने की अपील करते भारती निकेतेन की एनसीसी की बटालियन ने जागरण रैली निकाली। भारती निकेतन स्कूल और कॉलेज के ये विद्यार्थी कस्बे की गलियों में जागरण रैली निकालते हुए स्वच्छ भारत का जन अभियान, जाग रहा है हिंदुस्तान के नारे लगाए तो राहगीरों ने भी रूककर देखा व सुना। स्वच्छ भारत अभियान के तहत निकाली गई रैली में संस्था संचालक ओमप्रकाश स्वामी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली स्कूल से हाई स्कूल रोड, मुख्य बाजार से घुमचक्कर पहुंची। यहां से पुलिस स्टेशन पहुंच कर पूर्ण हुई। इस दौरान एनसीसी एएनओ नितिन सिंह, सीटीओ नारायण शर्मा ,पीटीआई सिकंदर सिंह ,कॉलेज प्राचार्य डॉ संजय व्यास, उपप्राचार्य डॉ आनंदनारायण पुरोहित, प्रो.कुलदीप शर्मा, कोऑर्डिनेटर रमेश भोजक ने कैडेट्स के जोश की सराहना की।

कल एक घंटा करें स्वच्छता के लिए श्रमदान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पूरे देश में गांधी जयंति को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस हेतु सभी नगरों व शहरों, ग्राम पंचायत स्तर पर 1 अक्टूबर को एक घंटा सफाई श्रमदान के रूप में स्वच्छता कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। अधिशाषी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे के सभी वार्डों में सफाई मित्र कार्मिको के साथ मिलकर नागरिक कल सुबह 10 बजे से 11 बजे तक अपने वार्डों में सफाई के लिए श्रमदान देवें। इसी के तहत मुख्य सफाई कार्यक्रम गांधी पार्क में आयोजित होगा। 2 अक्टूबर को पालिका में आयोजित कार्यक्रम में सफाई मित्र सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की जिम्मेदारी सफाई निरीक्षक कमल कुमार चांवरिया को दी गई है तथा नोडल अधिकारी भरत गौड़ को बनाया गया है।

महात्मा गांधी स्मृति सम्मान दिया जाएगा डॉ विपिन आंनद को, बीकानेर में होगा समारोह।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। महापुरूष समारोह समिति द्वारा दिया जाने वाला महात्मा गांधी स्मृति सम्मान इस बार बीकानेर के डॉ विपिन आंनद को देने की घोषणा समिति अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने की है। सम्मान समारोह का आयोजन 2 अक्टूबर को बीकानेर के माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित होगा। राठी ने बताया कि पुरस्कार चयन कमेटी में बजरंगलाल सेवग, डॉ मदन सैनी, निर्मल कुमार पुगलिया, विजय महर्षि, ललित बाहेती ने निर्णय लेते हुए गांधीवादी विचारधारा के साथ समाज एवं राष्ट्र के लिए अनुकरणीय कार्य करने वाले डॉ. आनन्द को चुना है। संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि समारोह सौजन्य दिवंगत कमला देवी व भीखमचन्द दुगड़ की स्मृति में उनके परिवार का होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!