देश-विदेश से लेकर प्रदेश व जिले से खास खबरें पढ़ें एक साथ न्यूज ब्रीफिंग में।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रैल 2022। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की समस्त खबरों के साथ आप पढें आम जन जीवन को प्रभावित करने वाली खबरें हर रोज सुबह केवल एक कॉलम में जिससे किसी जानकारी के लिए अनेक माध्यमों की परेशानी से आप मुक्त हो सकें व प्रामाणिक व विश्वसनीय खबरों से जुड़े। पूर्ण सत्यता के साथ आप अपने काम की जानकारियों व अपने क्षेत्र की खबरों से जुड़ सकेंगे श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जुड़ कर।
बूंदी में 3 दरिंदो ने 15 साल की किशोरी से किया था गैंगरेप, दो को मृत्युदंड की सजा सुनाई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बूंदी के कालाकुआं जंगल में 15 साल की आदिवासी किशोरी से गैंगरेप, हत्या और उसके बाद शव के साथ भी दरिंदगी करने वाले 3 में से 2 हैवानों को पॉक्सो कोर्ट ने मृत्युदंड की सजा सुनाई है। दरिंदगी के 126वें दिन शुक्रवार को बूंदी के पॉक्सो कोर्ट नंबर-2 के जज बालकृष्ण मिश्र ने सुल्तान भील (27) तथा छोटूलाल (65) को मृत्युदंड के साथ 1.20 लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया। दरिंदगी में 17 साल का का नाबालिग भी शामिल था, जिसका केस बाल न्यायालय में चल रहा है। केस में राज्य सरकार की ओर से नियुक्त विशेष लोक अभियोजक महावीरसिंह किशनावत का दावा है कि यह प्रदेश ही नहीं बल्कि देश का पहला मामला है जिसमें पोक्सो में एक साथ एक ही केस में 2 अभियुक्तों को मौत की सजा सुनाई गई है। खास बात है कि मामले में न गवाह थे न कोई साक्ष्य। शव से मिले स्वाब, सीमन और डीएनए टेस्ट के आधार पर कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई।
खालिस्तान विरोधी मार्च में सिख और हिंदू संगठन भिड़े, लहराई तलवारें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को खालिस्तान के खिलाफ शिवसेना के मार्च के खिलाफ शिवसेना के मार्च के दौरान बवाल हो गया। कई सिख संगठन और हिंदू कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों तरफ से तलवारें लहराई गई और पथराव किया गया। पुलिस को हालात काबू में करने के लिए हवाई फायरिंग करनी पड़ी। दानों समुदायों को जुलूस निकालने की इजाजत नहीं दी गई थी। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने खालिस्तान स्थापना दिवस मनाने का ऐलान किया था। शिवसेना इसका विरोध कर रही थी। जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। मौके पर मौजूद भारी पुलिस फोर्स ने समझा बुझाकर दोनों पक्षों को शांत किया।
विप्र फांउडेशन के स्थापना दिवस पर सूरत में होगा रक्तदान शिविर का आयोजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विप्र फांउडेशन 13वें स्थापना दिवस पर देश भर में 13 हजार यूनिट रक्त संग्रहण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए देश भर में जगह जगह रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है। इसी क्रम में गुसाईसर बड़ा निवासी अशोक सारस्वत व समंदसर निवासी भीमराज सारस्वत द्वारा कछ कड़वा पाटीदार समाज वाडी भवानी होटल के सामने कड़ोदरा सूरत में 8 मई को सुबह 10 बजे से 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इन्होंने प्रवासी नागरिकों से रक्तदान की अपील करते हुए शिविर में सेवाएं देने का आह्वान किया है।
राजू थलसेना के नए उप प्रमुख बने।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लेफ्टिनेंट जनरल बग्गावल्ली सोमशेखर राजू को थलसेना का नया उप प्रमुख नियुक्त किया गया है। वह एक मई को पदभार ग्रहण करेंगे। राजू को 15 दिसंबर 1984 को जाट रेजिमेंट में कमीशन किया गया था। वह मुख्यालय में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहें है।
बढ़ रही है संक्रमितो की संख्या, बच्चों के लिए एक और वैक्सीन मंजूर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राज्य में कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को 89 नए मामले सामने आए है जिनमें सर्वाधिक 68 जयपुर जिले से है। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समिति ने शुक्रवार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोरोना वैक्सीन कोवोबैक्स को 12 से 17 साल आयु वर्ग के टीकाकरण के लिए मंजूरी दे दी है। यह टीका कब से लगाया जाएगा इसके बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है।