श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रैल 2022। श्रीडूंगरगढ़ में सुबह कालू रोड पर हुए दर्दनाक हादसे के बाद एक ओर सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक युवक घायल हो गया है। आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस द्वारा घायल युवक राहुल पुत्र महेश कुमार यूपी को अस्पताल पहुंचाया है। जानकारी के अनुसार युवक ईंट भट्ठा सरदारशहर रोड पर कार्यरत है और आशीष पेट्रोल पंप के पास वाली दरगाह रोड से शहर की ओर आ रहा था। युवक की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क पर स्लिप हो गयी व हेलमेट नहीं होने के कारण उसके मुंह व सिर के पास अधिक चोटें आई है।