May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 27 फरवरी 2022।
1- बीएनसी के एनसीसी कैडेट्स ने किया बेहतरीन प्रदर्शन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सातवीं राज बटालियन बीकानेर की ओर से एनसीसी बी सर्टिफिकेट की परीक्षा में भारती निकेतन कॉलेज के सभी कैडेट्स ने भाग लिया व बेहतरीन प्रदर्शन किया। सीटीओ नितिन सिंह ने बताया की इस एग्जाम में पास होने के बाद कैडेट्स एनसीसी बी सर्टिफिकेट होल्डर हो जाएंगे जो कि श्रीडूंगरगढ़ के लिए गौरवपूर्ण बात होगी। कॉलेज के स्टॉफ व संचालक ने सभी कैडेट्स को बधाई दी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एनसीसी कैडेट्स ने बी सर्टिफिकेट के लिए क्वालीफाई परीक्षा में उच्च प्रदर्शन किया।

2- सेसोमू में हुआ वैक्सीनेशन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेसोमू स्कूल में कोरोना की दूसरी डोज आज 128 विद्यार्थियों को लगाई गई। संस्था प्रधान मनोज अग्रवाल ने बताया कि स्कूल में वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है। 28 दिन के अंतराल के बीच आज बच्चों को कोवैक्सीन के डोज लगाए गए। अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण किया जा रहा है ओर इससे बच्चो को कोई नुकसान नहीं है तथा सभी नागरिक जागरूक होकर युवाओं का टीकाकरण करवाए। इस दौरान कोरोना हेल्थ सहायक राज कुमार, जीतेन्द्र कुमार, गणेशाराम ने सहयोग किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शनिवार को सेसोमू में विद्यार्थियों को लगाया दूसरा टीका।

3- आरटीआई संगठन में हुई नवनियुक्तियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष संतोष कुमार बिनायकिया ने बीकानेर जिलाकार्यकरिणी का विस्तार करते हुए चार नए सदस्यों की नियुक्ति की तथा श्रीडूंगरगढ़ शहर अध्यक्ष को नियुक्ति दी। अध्यक्ष पद पर नियुक्त हनुमान माली तथा पवन आसोपा, मोहम्मद अली, पवन कुमार स्वामी, आबिद सोलंकी ने जिला सदस्य नियुक्ति पर संगठन के पदाधिकारियों का आभार जताया। सभी ने संगठन के लिए कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने का संकल्प भी लिया।

4- पार्षद ने पाइप लाइन डालने की मांग की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वार्ड 38 व 40 में पेयजलापूर्ति का संकट देखते हुए पार्षद लोकेश गौड़ ने जलदाय विभाग के एईएन बृजमोहन मुंड को ज्ञापन देकर पाइप लाइन बदलने की मांग की है। गौड़ ने मालचंद प्रजापत के घर से जलहोद तक 6 इंच पाइप डलवाने, ट्यूबवेल से जलहोद तक लगाए गए पाइप को प्रारंभ करने तथा सत्यनारायण सुथार के घर से शिव मंदिर तक 3 इंच पाइप लाइन शीघ्र डलवाने की मांग की। इस पर मुंड ने शीघ्र समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पार्षद लोकेश गौड़ ने वार्ड की जलसमस्याएं उठाई व समाधान की मांग की।

5- गंदे पानी की सप्लाई की शिकायत की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के वार्ड 19 में चिड़पडनाथजी की बगीची इलाक़े में करीब 10 दिन से गंदे पानी की सप्लाई घरों में आ रही है। बदबूदार पानी की सप्लाई से नागरिक परेशान है व वार्डवासियों ने इसकी शिकायत उपखंड अधिकारी से की है। नागरिकों ने समस्या का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गा बास चिड़पडनाथजी की बगीची के पास घरों में आ रहा है गन्दा पानी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!