May 18, 2024

सीओ की कार्रवाई, एक युवक गिरफ्तार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मिंगसरिया गांव में दवा वितरण करने गई एक महिला एएनएम के साथ हुई घटना के आरोपी को आज सीओ श्रीडूंगरगढ़ विक्की नागपाल ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। बता देवें महिला द्वारा राजकार्य में बाधा व वीडियो बनाकर ब्लैकमैल करने के आरोप लगाए व इसी मामले में परस्पर मामले दर्ज हुए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक राजेंद्र मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है व आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।
मोमासर व्यापार मंडल के निर्णय के खिलाफ एक गुट ने जताया विरोध।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 31 अगस्त 2023। मोमासर व्यापार मंडल में अंदरूनी विवाद को खुलकर सामने आया और मंडल अध्यक्ष के निर्णय के खिलाफ एक गुट ने विरोध जताया है। बड़ी संख्या में मंडल सदस्यों ने 1 सितंबर से प्रति माह की पहली तारीख को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया था जिसके विरोध में एक गुट ने अपने प्रतिष्ठान खुले रखने की बात कही है। मंडल के अधिकांश व्यापारियों ने प्रतिमाह एक दिन बाजार बंद पर अपनी सहमति जताई है वहीं इस गुट के करीब 40 जनो ने मंडल के निर्णय पर आपत्ति जताते हुए अपनी दुकाने खुली रखने की बात कही है।
2 व 3 सितंबर को निकलेगी तीजमाता की सवारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के पुराने भवन से शहर की पांरपरिक तीजमाता की सवारी 2 व 3 सितबंर को निकलेगी। अधिशाषी अधिकारी कुंदन देथा ने तीजमाता की सवारी निकालने संबंधी तैयारी करने के निर्देश दिए है। देथा ने कस्बेवासियों से भी उत्साह के साथ सवारी निकालने व दर्शन करने में भागीदारी निभाने की अपील की है। देथा ने कहा कि प्रतिवर्ष निकाली जाने वाली सवारी इस वर्ष भी दोनों दिन शाम 5 बजे पुराने पालिका भवन से निकलेगी जिसमें नागरिक उत्साह से भाग लेकर पारंपरिक त्योहार को मनाएं।

कालबेलिया समाज ने सामूदायिक भवन के लिए मांगी जगह, दिया ज्ञापन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालबेलिया समाज के मौजिज नागरिकों ने आज एकजुट होकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर समाज के सामूदायिक भवन के लिए भूमि आवंटन की मांग की है। घुमन्तु अर्द्धघुमन्तु जाति उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष मखननाथ सपेरा ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में जोगी व कालबेलिया समाज की आबादी 5 हजार से अधिक है और एक भी सामुदायिक भवन नहीं होने के कारण समाज के लोग अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहें है। उन्होंने कहा कि प्रशासन समाज को नगरपालिका क्षेत्र में भूमि आवंटन करें जिससे समाज के लोगों को लाभ मिल सके और उनका सामाजिक जीवन स्तर में कुछ सुधार हो सके। इस दौरान जैसलसर के महावीरनाथ व मुन्नानाथ, माणकरासर से सुलगनाथ व बजीरनाथ, बींझासर से अनंदनाथ शामिल रहें। उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने आश्वासन देते हुए सकारात्मक कार्रवाई करने की बात कही।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कालबेलिया समाज के लोगों ने दिया उपखंड अधिकारी को ज्ञापन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!