April 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 मई 2022। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव केऊ पुरानी में दो गुटों की लड़ाई इस कदर बढ़ गई है कि आए दिन मुकदमेबाजी में ग्रामीण उलझ रहे हैं। हालात यह है कि गांव में बना उपस्वास्थ्य केंद्र भी इस गुटबाजी का शिकार हो गया है और वहां नियुक्त एएनएम व उनके पति के ऊपर व उनके द्वारा भी कई मुकदमे दर्ज हो गए हैं। इसी मुकदमेबाजी के क्रम में गांव केऊ पुरानी निवासी संतोष देवी मेघवाल ने पुलिस को बताया कि वह 12 मई को तबियत खराब होने पर उपस्वास्थ्य केंद्र दिखाने गई थी। वहां एएनएम रुक्मणी देवी व उसके पति राजकुमार ने लाठी पत्थर लेकर उनका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने लाठी से गाड़ी में तोड़फोड़ की ओर जातिसूचक गालियां देने लगे। दोनो आरोपियों ने पीड़िता की पुत्री द्वारा दर्ज करवाये गए मुकदमे में राजीनामा करने की धमकी दी और नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने पीड़िता के साथ थाप मुक्कों से मारपीट की ओर लज्जा भंग करते हुए कपड़े फाड़ दिए। पीड़िता के गले से सोने का मादलिया भी छीन लेने और आइंदा मौका मिलते ही मार देने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए जांच सीओ दिनेश कुमार के सुपुर्द की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!