May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मार्च 2023। पूरे जिले के सभी थानों में दर्ज मामलों की खबर पढें एकसाथ जिससे आप अपडेट रह सकें अपराध खबरों से और रहें सतर्क व सावधान।
नकली नोट पकड़ चार के खिलाफ मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोटगेट थाने में लूणकरणसर सीओ नोपाराम भाकर ने मामला दर्ज करवाया है। भाकर ने बताया कि साहिल, रामनिवास, प्रदीप, रामवतार के खिलाफ आरोप लगाए है व आरोपी साहिल के कब्जे से 8 हजार रूपए के जाली नोट पकड़े। साहिल हवालात में बंद है और इस संबंध में आरोपियों ने मिलकर आपराधिक षडयंत्र रचते हुए भारी मात्रा में जाली मुद्रा अपने कब्जे में रखने, परिवहन करने तथा जाली मुद्रा को असली मुद्रा बताकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए। पुलिस ने अनेक धाराओं में मुकदात दर्ज करते हुए जांच सीओ दीपचंद के सुपुर्द कर दी है।
गाली गलौच कर मारपीट की।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सदर थाना में 29 वर्षीय रामकिशन दुबे पुत्र सोमनाथ दुबे निवासी रानी बाजार बीकानेर ने मंगलवार को श्वेता पांडे, अरविंद पांडे, रजनीश तिवारी से छिनाझपटी कर मारपीट करने व गाली गलौच करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। जांच एएसआई अरूण कुमार के सुपुर्द कर दी गई है।
भाई के खिलाफ मारपीट करने, पिकअप से मारी टक्कर, दो मामले दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नाल थाने में सोहनलाल पुत्र सुरजाराम मेघवाल निवासी बच्छासर ने अपने भाई के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज करवाया। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि ओमप्रकाश पुत्र सुरजाराम मेघवाल व अज्ञात ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कांस्टेबल हरवीरसिंह के सुपुर्द कर दी गई है। इसी थाने में श्यामसुदंर पुत्र आईदानाराम कुम्हार निवासी जयमलसर ने पिकअप वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि मेरा भाई गांव जा रहा था और पिकअप चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी जिससे वह चोटिल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई बाबूलाल को दी गई है।
बस स्टैण्ड पर हमला कर की छीनाझपटी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जसरासर थाने में जगदीश प्रसाद पुत्र रामेश्वरलाल विश्नोई निवासी काकड़ा ने मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 25 मार्च को रात 9.30 बजे बस स्टैण्ड काकड़ा पर सुनील सहारण, राजूराम जाट, ओमप्रकाश जाट, राकेश जाट पर जानलेवा हमला करने व रूपए और गाड़ी के कागजात छीन लेने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई काशीराम छतरगढ़ को दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!