May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 29 मार्च 2023। जिलापरिषद में जिला स्तरीय दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सतत् विकास पुरस्कार दिए गए है जिनमें श्रीडूंगरगढ़ की 10 ग्रामों पंचायतों को सम्मानित किया गया है। सामाजिक सुरक्षा युक्त पंचायत बिग्गा के सरपंच जसवीर सारण ने सम्मान लिया। सारण ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्र में सबसे ज्यादा पेंशन योजना, पालनहार योजना ग्राम पंचायत बिग्गा में होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया गया है। पुरस्कार सरपंच सहित ग्राम विकास अधिकारी संजीव बुडानिया ने ग्रहण किया। ग्राम पंचायत धनेरू को बाल हितैषी एवं बुनियादि ढांचे से परिपूर्ण पंचायत के लिए सम्मानित किया गया। सरपंच मोहन स्वामी व उनके ग्राम विकास अधिकारी रामसिंह मीणा ने पुरस्कार ग्रहण किया। वहीं बाल हितैषी पंचायत का पुरस्कार बिग्गाबास रामसरा के सरपंच लक्ष्मणराम जाखड़ व ग्राम विकास अधिकारी शिवभगवान बिजारणियां ने लिया। स्वस्थ पंचायत का सम्मान लिखमादेसर के सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम व ग्राम विकास अधिकारी रोहिताश कुमार ने ग्रहण किया। स्वस्थ एंव महिला हितैषी पंचायत का पुरस्कार ठुकरियासर सरपंच अमराराम गांधी ने ग्रहण किया। बाल हितैषी पंचायत का पुरस्कार जालबसर के सरपंच ओमप्रकाश लूखा व ग्राम विकास अधिकारी शिवभगवान बिजारंणियां ने ग्रहण किया। जल पर्याप्त एंव स्वच्छ एंव हरित पंचायत का पुरस्कार धर्मास सरपंच महावीर पारीक व ग्राम विकास अधिकारी हितेश कुमार ने प्राप्त किया। स्वच्छ एंव हरित एंव महिला हितैषी एंव सामाजिक सुरक्षा युक्त पंचायत के पुरस्कार जैसलसर व कितासर भाटियान को मिले। जैसलसर सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़ व ग्राम विकास अधिकारी रविन्द्र विश्नोई ने पुरस्कार ग्रहण किया। वहीं कितासर भाटियान सरपंच शारदा पूनिया व ग्राम विकास अधिकारी रविन्द्र विश्नोई ने पुरस्कार ग्रहण किया। ग्राम पंचायत मिंगसरिया सरपंच प्रतिनिधि पुनाराम व ग्राम विकास अधिकारी शैलेन्द्र कुमार दहिया ने सम्मान प्राप्त किया। सभी सरपंचों ने अपनी ग्राम पंचायतों के विकास व ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार के प्रयास करने का संकल्प लिया। पुरस्कार मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के व उपजिला प्रमुख लक्ष्मीदेवी विश्नोई द्वारा दिए गए। इस दौरान पूरे जिले में पुरस्कृत होने वाली ग्रामपंचायतें व ग्राम विकास अधिकारी समारोह में शामिल हुए। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामचंद्र जाट ने सभी को बधाई देते हुए निरंतर कार्य करने की शुभकामनाएं दी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गा सरपंच जसवीर सारण व ग्राम विकास अधिकारी संजीव बुढानिया हुए सम्मानित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। धनेरू सरपंच मोहन स्वामी व ग्राम विकास अधिकारी रामसिंह मीणा हुए पुरस्कृत।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कितासर भाटियान सरपंच शारदादेवी ने लिया पुरस्कार, मौजूद रहें ग्राम विकास अधिकारी रविन्द्र विश्नोई उपस्थित रहें।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। लिखमादेसर सरपंच पुत्र राधेश्याम सिद्ध ने लिया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जैसलसर सरपंच रामप्यारी देवी जाखड़ ने लिया सम्मान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मिंगसरिया सरपंच किसनाराम ने लिया सम्मान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!