March 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स ने शैक्षिक व रोजगार संबंधित खबरों को सदैव प्रमुखता से स्थान दिया है। लिंक की अधिकता व करीब 500 ग्रुपों में खबर को वायरल करने के परेशानी के चलते आज गुरूवार से शिक्षा व रोजगार से संबंधित खबरें एक ही लिंक में दिए जाने का प्रावधान किया जा रहा है।

अंग्रेजी स्कूलों में 9712 शिक्षक पदों पर भर्ती के आवेदन शुरू।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राज्य के 1623 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों के 9712 पदों पर संविदा भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से प्रारंभ हो गई है। पात्र अभ्यर्थी एक मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। लेवल वन 7140 पद तथा लेवल सेकंड के अंग्रेज गणित सहित 2572 पद पर भर्ती होनी है तथा आवेदन ऑनलाइन ही करना होगा। अभ्यर्थियों की वरीयता का निर्धारण एकेडमिक और प्रोफेशनल डिग्री के अंकों के आधार पर होगा। वरीयता निर्धारण के लिए एकेडमिक डिग्री के 75% और प्रोफेशनल डिग्री के 25% अंकों को जोड़कर जिला स्तर पर मेरिट बनाई जाएगी। सामान्य, क्रीमीलेयर के ओबीसी, राज्य के बाहर के लिए 100 रुपए शुल्क और नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस कमजोर वर्ग के लिए 70 रुपए व अन्य के लिए 60 रुपए निर्धारित रहेंगे।

12वीं प्रैक्टिकल के जल्द परिणाम के लिए ऑनलाइन मांगे जा रहे है अंक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की प्रोयोगिक परीक्षाएं जारी है। बोर्ड की 12वीं विज्ञान वर्ग का परिणाम समय पर जारी हो सके, इसलिए बोर्ड द्वारा प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक ऑनलाइन मांगे जा रहें है। बोर्ड ने इसके लिए अलग से एक लिंक जारी किया है।

BPS पीओ के कॉल लैटर डाउनलोड करें 21 तक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। द इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल IBPS ने प्रोबेशनरी ऑफिसर्स के कॉल लैटर जारी कर दिए है। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नम्बर, रोल नम्बर, पासवर्ड व जन्म तारीख डालकर डाउनलोड कर सकते है। कुल 8432 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा के इंटरव्यू लैटर 21 फरवरी तक डाउनलोड किए जा सकेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!