क्राइम फाइल में पढें बीकानेर जिले की सभी अपराध खबरें एकसाथ

उधारी मांगने आए आधा दर्जन ने महिला से की मारपीट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोटगेट थाने में हरिजनों की बड़ी गुवाड़ निवासी 42 वर्षीय रूपचंद पुत्र मालचंद वाल्मिकी ने दिलीप, ओमप्रकाश, सावन, राजवीर व दो तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसकी ही गली में रहने वाले दिलीप कुमार से उसने रूपए उधार ले रखे है। 1 नवबंर की शाम 4 बजे आरोपी उसके घर के गेट के आगे आए व पैसे की बात को लेकर मेरी पत्नी के साथ मारपीट कर उसे चोटिल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल प्रवीण कुमार को दी है।
गाड़ी में तोड़फोड़ कर डेढ़ लाख रूपए छीन लिए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नयाशहर थाने में एमएम हॉस्टल के पीछे रहने वाले 41 वर्षीय शहजाद अली पुत्र लाल मोह ने मोईन भाटी, दानिश भाटी, सोहीन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि 2 नवंबर को रात करीब 11 बजे सोनगिरी कुआं के पास आरोपियों ने उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की व उसमें रख करीब डेढ़ लाख रूपए लेकर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामफलसिंह को दी है।
स्कूटी पर जा रही महिला के गले से तोड़ी चैन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नयाशहर थाने में लालाणी व्यासों का चौक में रहने वाले आशीष कुमार पुत्र सत्यनारायण बिस्सा ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि 2 नवंबर को रात करीब 10.50 बजे उसकी पत्नी स्कूटी से घर आ रही थी। तो दो अज्ञात मोटरसाईकिल सवारों ने उसके गले में पहली हुई सोने की चैन तोड़कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई राकेश गोदारा को दी है।
युवक पर किया हमला, चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सदर थाने में मेहरो का मोहल्ला निवासी 44 वर्षीय तुलसी देवी पुत्री पन्नालाल मेहरा ने चार युवकों के खिलाफ आरोप लगाए। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि सुभाष, सुनील, आयुष व डेहली 2 नवबंर को रात को राहुल पर हमला कर दिया। तीन चार दोस्त जो इन्द्रा कॉलोनी निवासी है व दो अन्य को राहुल नहीं पहचानता पर पाईपों से वार किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार को दी है।
रास्ता रोककर मारपीट कर छीन ली सोने की चैन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नापासर थाने में कोटगेट क्षेत्र निवासी मांगीलाल पुत्र सुगनाराम विश्नोई ने भवानी सिंह सहित 15-20 अन्य जनों के खिलाफ जयपुर बाईपास रोड पर हिम्मतासर की रोही में स्थित गणगौर होटल पर 2 नवबंर की रात 11.30 बजे मारपीट करने का आरोप लगाया। परिवादी ने बताया कि इमरान ने बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। परिवादी के गले में पहनी सोने की चैन तोड़कर ले गए व अजहरूद्दीन कोहरी को जबरदस्ती गाड़ी में ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसआई संतोषनाथ को जांच दी है।
लावरवाही से चलाई कैंपर, मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नोखा थाने में पांचू निवासी 33 वर्षीय कैलाश सुथार पुत्र जेठाराम सुथार ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि कैंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने बताया कि तेज व लापरवाही से गाड़ी चलाकर टक्कर मारी जिससे परिवादी के भाई की मौत हो गई व दो अन्य साथी घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल रामेश्वर लाल को सौंप दी है।
होटल संचालक से मारपीट कर छीन लिए रूपए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बज्जू थाने में बिहार के रहने वाले मुकेश कुमार पुत्र किनो माहोतो पटेल ने रिछपाल, बजरंग, चेतराम, सुरेश विश्नोई निवासी मोडायत के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने बताया कि वह हाल में आरडी 931 बज्जू फांटा पर एक होटल का संचालन कर रहा है। 2 नवंबर को करीब 10 बजे आरोपी उसकी होटल पर आए और गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। उससे रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई प्रेमसिंह को दी है।
खेत में घुसकर बाड़ में लगाई आग, मामला दर्ज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गजनेर थाने में जयनारायण व्यास कॉलोनी निवासी अमित पुत्र लाभूराम विश्नोई ने अशोक सुथार उसके पिता रतनलाल, माणकराम, भैराराम, पुत्रगण आसुराम सुथार व सात आठ अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने 22 अक्टूबर को शाम 7 बजे एकराय होकर उसके खेत में घुसे और पट्टियां तोड़कर तारबंदी तोड़कर बाड़ में आग लगा दी। आरोपियों ने देख लेने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल ललित सिंह को दी है।
गाड़ी तोड़कर केश ले भागे, चार भाईयों सहित पांच पर आरोप।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हदां थाना क्षेत्र में मोडिया निवासी 26 वर्षीय छैलूसिंह पुत्र सतुसिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाते हुए नोखड़ा निवासी सागसिंह व बाबूसिंह पुत्र शैतानसिंह, विक्रम व मनोज पुत्र पप्पूसिंह, बाबूगिरी पुत्र शंकरगिरी के खिलाफ आरोप लगाए। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसके भाई के साथ मारपीट की व गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए उसकी गाड़ी से केश लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई रामस्वरूप को दी है।