श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 नवंबर 2024। मनुष्य जीवन सदैव सत्कर्मों से ही पहचाना जाता हैं। अच्छे कर्म करने वालों को लोग सदियों तक स्मरण करते हैं।अमर शहीद कालूराम इंदलिया ने अपने जीवन में स्वाभिमान व समाजसेवा के लिए अनेक कार्य किए। उनकी शहादत के बाद भी सभी लोग श्रद्धा से नमन करते है। ये विचार रविवार को बादनूं में अमर शहीद कालूराम इंदलिया की स्मृति में आयोजित विशाल सत्संग संध्या में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि मनुष्य को सुधारने के लिए सत्संग के सिवाय कोई दूसरा उपाय नहीं है। बिना सत्संग के व्यक्ति को विवेक की प्राप्ति नहीं होती। इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि गुमान सिंह राजपुरोहित, नोखा प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तरड, मगनाराम केड़ली, डॉ बेगाराम बाना, दानाराम घिंटाला, मालाराम नागा, नवरत्न घिंटाला, चुन्नीलाल राजस्थानी आदि वक्ताओं ने शहीद के कृतित्व एवं व्यक्तित्व से प्रेरणा लेकर उनके मिशन को आगे बढ़ाने की बात कही। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने एक लाइब्रेरी सहित सभा भवन हेतु 20 लाख रुपए की घोषणा की। प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तरड ने सामुदायिक भवन में टीन शेड के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। इससे पूर्व सत्संग संध्या का आगाज स्थानीय गायक कलाकार गिरधारी लाल पंवार ने गुरु वंदना से सत्संग कार्यक्रम की शुरुआत की। सत्संग संध्या में मनोज दुघरिया, पदमाराम इंदलिया, सुंदर तालणियां, नेमीचंद राजस्थानी, भंवरलाल कंवलिया ने भजन सुनाए तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो उठे। देर रात तक भजनों को सुनने के लिए हजारों श्रोता मौजूद रहे। इससे पूर्व कार्यक्रम में पधारे जनप्रतिनिधियों व समाज के मौजीज जनों ने शहीद कालूराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। सत्संग संध्या में पधारे सभी कलाकारों का आयोजन समिति की ओर से माला, साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।
अनेक जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजन हुए शामिल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सत्संग संध्या में शहीद कालूराम मेघवाल सेवा समिति नोखा के अध्यक्ष व पूर्व सरपंच हीरालाल ढाल लालमदेसर बड़ा, पूर्व सरपंच शंकर लाल मेहरड़ा मुकाम, शहीद कालूराम मेघवाल सेवा समिति नोखा के कोषाध्यक्ष रामदयाल मेहरड़ा, श्रीगुरु रविदास विश्व महापीठ, राजस्थान के प्रदेश मंत्री सोहनलाल बिदासारिया, राष्ट्रीय युवा विकास संगठन के जिलाध्यक्ष गणेश तालनियां, एडवोकेट लाखन चौहान मौजूद रहें। सत्संग संध्या में समाज बंधुओं के लिए शहीद कालूराम मेघवाल सेवा समिति की ओर से भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटें रहें कार्यकर्ता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समिति के अध्यक्ष खुमाराम इंदलिया, सचिव गोविंदराम पंवार, कोषाध्यक्ष चंदूलाल मायल, रिटायर्ड एसआई रामचन्द्र भरनावा, उपप्राचार्य देवाराम इंदलिया, व्याख्याता देवीलाल इंदलिया, व्याख्याता ओम प्रकाश आजाद, नेमाराम मेहरड़ा, भंवर चालिया, भंवर इंदलिया, वार्ड पंच फूसराम, मनोज इंदलिया, छगन इंदलिया, बाबूलाल सहित समिति के सदस्य जुटें रहें।