March 28, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 28 मार्च 2020। कस्बे में कोरोना के प्रवेश को रोकने के लिए व्यापारियों ने अपने ग्राहकों को घर बैठे राशन की होम डिलेवरी प्रारम्भ कर दी है। दो दिन बाजार में राशन की दुकानों पर लगने वाली भीड़ से उठने वाली खतरे की घंटी के कारण प्रशासन की अगुवाई में दुकानदारों ने होम डिलेवरी की व्यवस्था प्रारम्भ की है। अब बाजार में राशन के लिए भीड़ नजर नहीं आएगी और लोग घरों में सुरक्षित रह सकेंगे। हालांकि मेडिकल जरूरत वाले लोगों को निकलना पड़ रहा है और डॉक्टर भी मैक डिस्टेंस उन्हें समझा रहे है। वर्तमान स्थिति में कुछ दुकानदार नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए होम डिलेवरी के प्रयास को सफल करने में जुट गए है। आप भी भीड़ से बचने के लिए अपने रेगुलर दुकानदार से पता करें की क्या उन्होनें राशन की होम डिलेवरी प्रारम्भ कर दी है या नहीं। आप अपने घर में ही रहे और सुरक्षित रहें इस हेतु प्रशासन और जागरूक व्यापारी सम्मिलित प्रयास व नए प्रयोग कर रहें है। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल पूरी प्रशासनिक टीम के साथ लोग घरों में रह सकें इस हेतु व्यवथाओं को सुचारू करने का प्रयास कर रहें है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाजार में दुकानदारों ने प्रारंभ की राशन की होम डिलेवरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!