राशन कार्डधारी जरूर पढ़े ये खबर, उनके लिए भारत सरकार ने की यह व्यवस्था।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 3 जनवरी 2020। राजस्थान के राशन कार्डधारी प्रदेश के किसी भी जिले के साथ ही अब अन्य 12 राज्यो में से किसी में भी राशन दुकान से खाद्य सामग्री ले सकेंगे। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार की ‘एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड’ परियोजना के तहत राजस्थान को आंध्र प्रदेश तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्यप्रदेश, गोवा, झारखंड एवं त्रिपुरा के साथ जोड़ दिया गया है। अब राजस्थान राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के लाभार्थी 12 राज्यों में स्थित राशन की किसी भी दुकान से गेहूं प्राप्त कर सकेंगे। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय भारत सरकार की और से जल्द ही नेशनल पोर्टेबिलिटी लागू कर दी जाएगी। ऐसे में देश का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का कोई भी लाभार्थी देश के किसी भी राज्य की राशन की दुकान से गेहूं प्राप्त कर सकेगा। नेशनल पोर्टेबिलिटी लागू करने से पहले अभी इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी के तहत देश के 12 राज्यों को जोडा गया है