May 5, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 दिसम्बर 2021। आज गांव लाखनसर की समस्याओं को लेकर जिलाकलेक्टर को पत्र भेजा वहीं मोमासर बास में बने सामुदायिक भवन की देखरेख समिति को सौंपने की मांग उपखंड अधिकारी से की गई। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन के शहर मंत्री पद पर रामुनाथ जाखड़ की नियुक्ति की गई है।
लाखनसर से लिखा जिलाकलेक्टर को पत्र।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव लाखनसर के ग्रामीणों ने गांव की आंगनबाड़ी भवन की जर्जर अवस्था पर चिंता प्रकट करते हुए उसका नवनिर्माण करवाने की मांग करते हुए जिलाकलेक्टर को पत्र भेजा है। ग्रामीणों ने गांव के चिकित्सा केंद्र के पास एकत्र गंदा पानी साफ करवाने की मांग करते हुए गांव की श्मशान भूमि पर हो रहें अतिक्रमण को रोकने के लिए चार दीवारी बनवाने की मांग की है। केसराराम कड़वासरा ने बताया कि सभी ग्रामीण इससे परेशान है और शीघ्र समाधान की मांग कर रहें है।

रामुनाथ जाखड़ बने शहर मंत्री।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन श्रीडूंगरगढ़ के शहर मंत्री के पद पर रामुनाथ जाखड़ की नियुक्ति की गई है। शहर अध्यक्ष संतोष विनायकिया की अनुशंसा पर संगठन के बीकानेर जिलाध्यक्ष ललितसिंह ओड ने ये नियुक्ति पत्र जाखड़ को सौंपा। संगठन के तहसील अध्यक्ष श्रवणसिंह पुनदलसर, शहर महामंत्री अनमोल मोदी, ओमप्रकाश ओड, कोजूराम रेगर, बाबूलाल रेगर, भोजराज प्रजापत, भगीरथ ओड, जिला संयोजक महिला प्रकोष्ठ ज्योति सोनी, लक्ष्मी सुथार, यशोदा सिद्ध, सुशीला शर्मा, रक्षिता मालू ने जाखड़ को शुभकामनाएं दी।

भवन की देखरेख समिति को सौंपने की मांग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर बास में निर्मित अम्बेडकर भवन का निर्माण कई महीने पहले पूरा हो गया है व अभी तक उसके ताला जड़ा हुआ है जिससे यह नागरिकों के काम नहीं आ रहा है। भवन की देखरेख व सारसंभाल के लिये डॉ. बी. आर. अम्बेडकर भवन समिति ने उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या चौधरी को ज्ञापन देकर समिति को जिम्मेदारी सौंपने का आग्रह किया। समिति सदस्यों ने कहा कि भवन को जनहितार्थ उपयोग में नहीं लेने दिया जा रहा है जिससे सरकार के लाखों रुपए खर्च कर बनाया भवन नकारा हो रहा हैं। इस दौरान समिति अध्यक्ष कालूराम मलघट, समिति सरंक्षक एडवोकेट पुखराज तेजी, परामर्शक पार्षद मघराज तेजी, उपाध्यक्ष कान्तिलाल चांवरिया, सचिव सूर्यकान्त चांवरिया, निर्मल वाल्मीकन, सुनील घारू, नंदू वाल्मीकि, युवा कॉंग्रेस शहर अध्यक्ष किशन वाल्मीकि, भेरुदान चांगरा, पूर्व पार्षद रजनीकांत वाल्मीकि, एडवोकेट नारायण पंवार व प्रकाश गांधी मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समिति ने भवन की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपने की मांग की जिससे भवन को जनहित में उपयोग लिया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!