श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 मार्च 2021। आड़सर बास निवासी पांडिया परिवार में शोक की लहर छा गई है। नारायण चंद व बजरंगलाल पांडिया की माताजी रामप्यारी देवी पत्नी स्वर्गीय भीयाराम पांडिया का बुधवार रात निधन हो गया है। वे अपने पीछे भर पूरा परिवार छोड़ कर संसार से विदा हुई है व उनकी शवयात्रा आज सुबह 10 बजे उनके निवास स्थान से निकाली जाएगी। उनके पौत्र ओमप्रकाश, पवन, किशन, बलराम, नंदकिशोर, मनीष कुमार, हरीश, नवरतन, गोपाल उन्हें दंडवत प्रणाम करते हुए अंतिम विदाई देंगे।