







श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 जनवरी 2021। श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए प्रति व्यक्ति को जोड़ने के लिए विहिप की अगुवाई में चलाए जा रहें संकलन निधि अभियान में पूरे क्षेत्र से नागरिक आगे बढ़ कर अपना सहयोग दे रहे है। कस्बे के बिग्गाबास निवासी रामेश्वर लाल रैगर ने 11 हजार व उनकी धर्मपत्नी ने कुसुमलता रैगर ने 11 हजार की निधि का समर्पण किया। कस्बे के मोमासर बास स्थित जोशी अस्पताल के डॉ. एल.डी. जोशी ने 21 हजार की राशि का कार्यकर्ताओं को सौंपी। संकलनकर्ता में समिति में बिग्गाबास के संकलनकर्ता गौरीशंकर तावणियां व मूलचंद पालीवाल ने राशि प्राप्त की और मोमासर बास में महावीर प्रजापत, भवानी सिंह, ओमप्रकाश सिद्ध व सहीराम ने ये राशि प्राप्त की है। समिति के पालक भैराराम डूडी व समिति अध्यक्ष जगदीश प्रसाद स्वामी ने सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। डूडी ने कहा कि ये अभियान सनातनी को अयोध्या धाम से जोड़ने के लिए चलाया गया है जिसमें जुड़ कर सभी गौरान्वित हो कि हमने इस युग के सबसे बड़े निर्माण में सहयोग दिया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स बिग्गाबास में रामेश्वरलाल रैगर व उनकी धर्मपत्नी ने 11-11 हजार का समर्पण दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के डॉ. एल.डी. जोशी 21 हजार की निधि सौंपी।