September 10, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 1 फरवरी 2020। गांव पूनरासर बालाजी मंदिर के सामने संगीतमय रामकथा का आयोजन ग्रामवासियों ने किया है। आज समारोह पूर्वक रामकथा का आयोजन कथावाचक आचार्य गोविन्द भैया ने प्रारम्भ किया। कथा 1 फरवरी से 9 फरवरी तक की जाएगी। कथा के प्रथम दिन कहा कि कथा मात्र सुनने के लिए के लिए नहीं बल्कि मनन कर जीवन में उतारने से सार्थक होती है। आचार्य ने कहा कि तुलसीदास कहते है कि राम का नाम जपो तो भाव से लो या कुभाव से लो इससे पाप के नाश जरूर होता है पर तुलसीदास आगे कहते कि अगर सुभाव से जपो तो भव से पार हो सकते है। कथा में भावपूर्ण भजनों से भी श्रोतागण रामकथा रसपान कर रहे है। बड़ी संख्या में ग्रामीण कथा में भाग ले रहे है और कथा श्रवण का लाभ उठा रहे है। गांव के काननाथ ने टाइम्स को फोटो उपलब्ध कराएं।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव पूनरासर में बालाजी मंदिर के सामने रामकथा का आयोजन प्रारम्भ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!