April 18, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 18 फरवरी 2020। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने कनिष्ठ सहायक लिपिक ग्रेड द्वितीय सीधी भर्ती-2018 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की जांच के बाद 11,322 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन कर नियुक्ति की सिफारिश कर दी है। ये भर्ती दो साल पहले अप्रैल 2018 में हुई 12419 पदों के लिए हुई थी। इसमें करीब 15 लाख आवेदन आए थे।

प्रथम चरण का परिणाम 07 मार्च, 2019 को और संशोधित परिणाम 19 मार्च, 2019 व 10 मई को जारी किया गया था। दूसरे चरण की परीक्षा का परिणाम 25 अक्टूबर 2019 को जारी किया गया था। कुल पदों के लगभग डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को बोर्ड की ओर से पात्रता जांच, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए 24 दिसंबर, 2019 से 8 फरवरी 2020 तक और दिनांक 13 फरवरी, 2020 को बुलाया गया। अब सचिवालय में 335, आरपीएससी में 36 तथा अन्य अधीनस्थ कार्यालयों में बाकी लिपिकों को नियुक्ति मिलेगी।
ये है कटऑफ–
जनरल – 220.9126
जनरल महिला- 209.1531
एससी- 193.3357
एससी महिला- 159.5252
एसटी – 184.1394
एसटी महिला- 141.5988
ओबीसी- 216.4726
ओबीसी महिला- 202.5891
एमबीसी- 199.9298
एमबीसी महिला- 138.9975

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!