May 3, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 फरवरी 2022। किसी बढ़ते शहर में एक अदद रंगमंच का स्वप्न शहर का हर कला प्रेमी देखता है और श्रीडूंगरगढ़ शहर को देर से ही सही आखिर एक रंगमंच मिल ही गया है। इस रंगमंच का निर्माण विधायक कोटे से करवाया गया है और रविवार को विधायक गिरधारीलाल महिया इसका लोकार्पण करेंगे। राष्ट्रभाषा प्रचार समिति के मंत्री रवि पुरोहित ने बताया कि संस्कृति भवन में नवनिर्मित रंगमंच का लोकार्पण रविवार दोपहर 2.30 बजे किया जाएगा व रंगमंच पर पहली परफॉर्मेंस राजस्थानी कवियों की होगी। यहां कवि दीनदयाल शर्मा-हनुमानगढ़, पूनमचंद गोदारा-गुंसाईसर बड़ा, सुधा सारस्वत-बीकानेर अपनी कविताएं प्रस्तुत करेंगे। समिति अध्यक्ष श्याम महर्षि व समन्वयक महावीर माली ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनमोहन सिंह यादव, मानसिंह शेखावत, रामजीलाल घोड़ेला, राजेन्द्र स्वर्णकार होंगे। आयोजन में राजस्थानी भाषा, साहित्य, संस्कृति, कला, शिक्षा, के प्रचार, प्रसार के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नागरिकों को राजस्थली सम्मान से पुरस्कृत किया जाएगा। समिति सदस्य आयोजन की तैयारियों में जुटें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!