April 24, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 जनवरी 2021। श्रीडूंगरगढ़ शहर की सरकार चुनाव में तीसरे मोर्चे की संभावना का दावा अब कमजोर पड़ गया है जब विकास मंच के कर्णधार पूर्व विधायक किशनाराम नाई के पौत्र एवं पूर्व पार्षद आशिष जाड़ीवाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया। जाड़ीवाल ने अपने गृह वार्ड 6 में नामांकन पत्र भरा था एवं अब इस वार्ड में कांग्रेस-भाजपा के बीच सीधे टक्कर हो रही है। यहां पर भाजपा ने सामाजिक कार्यकर्ता जुगलकिशेार तावणियां की पुत्रवधु प्रिती शर्मा को टिकट दिया है वहीं कांग्रेस ने भाजपा के बागी बने आमीर खान (खन्ना) को टिकट दिया था। इसी वार्ड में कांग्रेस के बागी बने असगर अली, रूबीना बानो ने पहले ही अपना पर्चा उठा लिया था एवं एक और निर्दलीय प्रत्याशी मनोज माली ने भाजपा के पक्ष में अपना पर्चा उइा लिया था। अब आशिष जाडीवाल के भी नामांकन उठने के बाद यहां पर भाजपा एवं कांग्रेस के बीच में सिधी टक्कर बन गई है। विदित रहे कि विकास मंच-माकपा ने 37 वार्डों में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने का दावा किया था लेकिन विकास मंच के सबसे मजबुत प्रत्याशी माने जा रहे जाडीवाल द्वारा ही पर्चा उठने के बाद कस्बे में विभिन्न चर्चाओं को जोर मिल गया है। वहीं दूसरी और आशिष जाडीवाल की पत्नी एंव किशनाराम नाई की पौत्रवधु सुमन जाड़ीवाल अभी भी वार्ड 5 में निर्दलीय के रूप में मैदान में डटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!